Advertisement

देश का मिजाज... आज अगर चुनाव हुए तो किस राज्य में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप? देखिए हिंदी बेल्ट में क्या रहा...

MOTN सर्वे के मुताबिक, हिंदी पट्टी के राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को एक बार बड़ी जीत मिलने का अनुमान है. यानी बीजेपी देश की सरकार में हैट्रिक लगाने जा रही है. देश के प्रमुख जनमत सर्वे में एक 'मूड ऑफ द नेशन' पोल के नतीजों ने हमेशा अन्य राज्यों के वोटर्स के दृष्टिकोण की एक साफ तस्वीर सामने रखी है.

MOTN सर्वे में बीजेपी की प्रचंड जीत देखने को मिल रही है. MOTN सर्वे में बीजेपी की प्रचंड जीत देखने को मिल रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

Mood Of The Nation Survey 2024: लोकसभा चुनाव करीब आ गया है. इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. सर्वे के लिए 543 सीटों से 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं.  यह सर्वे करीब डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक) के बीच किया गया. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की है. अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं. आज अगर लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? क्या बीजेपी 370 सीटें जीतेगी? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार तीसरी बार जीत दर्ज करेगी या विपक्ष सेंध लगाएगा? जनता के बीच कौन सबसे लोकप्रिय है? जानिए देश का मिजाज...

Advertisement

अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब छत्तीसगढ़ से मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजे आ गए हैं. सर्वे के मुताबिक, हिंदी पट्टी के राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को एक बार बड़ी जीत मिलने का अनुमान है. यानी बीजेपी देश की सरकार में हैट्रिक लगाने जा रही है. देश के प्रमुख जनमत सर्वे में एक 'मूड ऑफ द नेशन' पोल के नतीजों ने हमेशा अन्य राज्यों के वोटर्स के दृष्टिकोण की एक साफ तस्वीर सामने रखी है. जानिए किस राज्य में किस पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और कौन-कितनी सीटें जीत सकता है.

उत्तर प्रदेश: आंकड़ों में बीजेपी की प्रचंड जीत

सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश की करते हैं. यहां लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. यहां एनडीए बंपर जीत हासिल करते देखा जा रहा है. 70 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतते दिख रही है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (S) को भी दो सीटें जीतने का अनुमान है. यानी एनडीए कुल 72 सीटों पर कब्जा जमाने जा रही है. सपा को भी जबरदस्त फायदा मिलते दिख रहा है. सपा को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है. यूपी में बसपा का सफाया जा रहा है. बसपा को इस बार एक भी सीट नहीं मिलते दिख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Live Updates: हिंदी बेल्ट और साउथ के दुर्ग कर्नाटक में बीजेपी का परचम, तमिलनाडु- तेलंगाना में कांग्रेस आगे

इसी तरह, वोट प्रतिशत देखा जाए तो इस बार यूपी में एनडीए को 52 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. विपक्षी नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के 36 प्रतिशत मिलने की संभावना है. बीजेपी अलायंस को 52.1%, कांग्रेस को 5.5%, सपा अलायंस को 30.1% वोट मिल सकते हैं. बसपा को 8.4% और अन्य को 3.9% वोट मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mood Of The Nation: तीसरी बार मोदी सरकार या 'INDIA' के सिर सजेगा ताज? आज जानिए देश का मिजाज

2019 के चुनाव में बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थी. यानी अपना दल इस बार भी अपना प्रदर्शन दोहराएगी. वहीं, बसपा ने 10, सपा ने 5, कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार बसपा को बड़ा झटका लगने जा रहा है. 2019 में बसपा, सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उसे जबरदस्त फायदा मिला था.

2019 में बीजेपी को 49.97% मिले थे. अपना दल को इस बार 2% वोट मिलने जा रहे हैं. 2019 में कांग्रेस को 6.4%, सपा को 18.1%, बसपा को 19.4% वोट मिले थे. एनडीए को 43.3%, यूपीए को 6.4% वोट मिले थे.

Advertisement

-  बीजेपी- 70 (2019 में 62)
- अपना दल - 2 (2019 के समान)
- कांग्रेस - 1 (2019 के समान)
- समाजवादी पार्टी - 7 (2019 में 5)
- बसपा- 0 (2019 में 10)
- अन्य - 0 (2019 के समान)

यह भी पढ़ें: MOTN: दक्षिण के दुर्ग में BJP ने इस बार भी दिखाया दम! 28 में से 24 लोकसभा सीटों पर लहराया परचम

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस का फिर सफाया

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार है. राज्य में कुल 4 सीटें हैं और बीजेपी सभी चारों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुलेगा. अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. जबकि 11 फीसदी वोट अन्य को मिल रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले दोगुने वोट पा रही है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. तब राज्य की सत्ता पर बीजेपी काबिज थी, जिसका फायदा चुनाव में भी मिला था. वहीं, इसके विपरीत इस बार हिमाचल प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस काबिज है और उसे एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. 2019 में बीजेपी को 69.9 प्रतिशत वोट मिले थे. यूपीए ने 27.5 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MOTN में मध्य प्रदेश में फ‍िर BJP को सत्ता, क्या है वजह? सीएम मोहन यादव से जान‍िए

राजस्थान: बीजेपी का फिर क्लीन स्वीप

राजस्थान में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करने जा रही है. इस बार बीजेपी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के बिना चुनाव मैदान में है और पुराना प्रदर्शन दोहराते दिख रही है. राज्य में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. बीजेपी अलायंस को 58.6%, कांग्रेस अलायंस को 35.4%, अन्य को 06% वोट शेयर मिलते दिख रहा है.  

2019 के चुनाव में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया था. 2019 में बीजेपी को 24 सीटें मिली थीं और 59.1 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. बेनीवाल की पार्टी को 2.1 फीसदी वोट मिले थे. यूपीए को 34.6 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी. इस बार भी यूपीए का खाता नहीं खुलने जा रहा है.

उत्तराखंड: बीजेपी का एक बार फिर क्लीन स्वीप

मूड ऑफ द नेशन में सामने आया है कि उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुए दिखाई दे रही है. यहां लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन सभी पर बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिख रही है. बीजेपी का वोट शेयर 58.6 फीसदी मिलता दिख रहा है. कांग्रेस का वोट शेयर करीब 32 फीसदी दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में एनडीए को 59 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि इंडिया ब्लॉक को 32% वोट मिलने की संभावना है. 2019 की बात करें तो BJP को 61.7 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस को 31.7% वोट मिले थे. 

Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान

छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटें हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में बढ़त बनाई है और एक सीट ज्यादा जीत रही है. यहां बीजेपी को 10 सीट मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी पहुंच गया है. जबकि कांग्रेस के खाते में 38.2 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं. अन्य के खाते में 7-8 फीसदी वोट जा रहे हैं.

पिछले चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में बीजेपी ने 9 सीटें जीतीं थीं. जबकि कांग्रेस के खातों में दो सीटें आई थीं. सर्वे के मुताबिक, अब कांग्रेस को एक सीट का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. 2019 में बीजेपी को 51.4 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 41.5 प्रतिशत वोट मिले थे. 

यह भी पढ़ें: MOTN Survey: सुक्खू की सरकार का भी नहीं चला जादू, हिमाचल की चारों सीटें BJP के खाते में जाती दिख रहीं

मध्य प्रदेश: बीजेपी फिर दोहराएगी अपना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी फिर रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रही है. हालांकि, पिछली बार की तुलना में एक सीट घटते दिख रही है. जबकि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी झटका लगा है. उसका बीजेपी से 20 प्रतिशत वोट कम दिख रहा है. सीटों में भी 25 का अंतर है.

Advertisement

अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58.2% वोट मिलने जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस को 38.2 % वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 3.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यानी मध्य प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव 2019 से कम वोट मिल रहे हैं. यह 0.3% का अंतर है.

बीजेपी की सीटें भी घटते दिख रही हैं. बीजेपी को इस बार 27 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की एक सीट बढ़ रही है. यानी कांग्रेस को कुल दो सीटें मिल सकती हैं. विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को नुकसान होते दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को जबरदस्त फायदा मिल रहा है.

मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटें हैं. यहां बीजेपी-कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. 2019 में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक सीट छिंदवाड़ा में जीत मिली थी. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है. वहां 9 बार कमलनाथ चुनाव जीते. उसके बाद उपचुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी.

2019 में मध्य प्रदेश में एनडीए को 48.4%, यूपीए को 34.8% वोट मिले थे. बीजेपी को 58.5%, कांग्रेस को 34.8%, बीएसपी को 2.4%, अन्य को 3.7 फीसदी वोट मिले थे.

हरियाणा: एनडीए को जीत मिलने का अनुमान

हरियाणा में कुल 10 सीटें हैं. यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 50% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 38% वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी अलायंस को 50.3%, कांग्रेस अलायंस को 38.3%, INLD को 1.7% और अन्य को 9.7% वोट मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

सीटों की बात की जाए तो एनडीए को 8 सीटें मिलने जा रही हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक को दो सीटें मिलने दिख रही हैं. हरियाणा में बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हो रहा है. 2019 में उसने 10 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो रहा है. 2019 में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. अन्य दलों को पिछली बार की तरह इस बार भी एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही है.

पंजाब: इंडिया ब्लॉक की जीत

पंजाब में कुल 13 सीटें हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन ओपिनियन पोल सर्वे के नतीजों के मुताबिक, आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक को 65% वोट मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 17% वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 16.9%, कांग्रेस को 37.6%, AAP को 27.2%, शिरोमणि अकाली दल को 14.4% और अन्य को 3.9% वोट मिल सकते हैं. 

सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को 2, कांग्रेस को 5, AAP को 5 और अकाली दल को एक सीट मिलने का अनुमान है. यानी बीजेपी पंजाब में अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा रही है. उसे 2019 के चुनाव में भी दो सीटें मिली थीं. 

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका

इस बार आम चुनाव में कांग्रेस को झटका लगने जा रहा है. उसे तीन सीटें कम मिल रही हैं. कांग्रेस का वोट खिसक कर आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट होते देखा जा रहा है. AAP को इस बार 4 सीटों का फायदा पहुंच रहा है. 2019 में उसने सिर्फ एक सीट पर सीट हासिल की थी. अकाली दल को भी बड़ा झटका लगने का अनुमान है. 2019 में अकाली दल ने एक सीट जीती थी. लेकिन इस बार उसका खाता नहीं खुल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement