Advertisement

MOTN: यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत पार, जानिए सपा-कांग्रेस और बसपा का कैसा रहेगा चुनाव में प्रदर्शन

इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. पोल के नतीजे आज दोपहर 12 बजे से आएंगे. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण तक अलग-अलग जगहों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे.

इंडिया टुडे सी वोटर ने आम चुनाव से पहले सर्वे किया है. इंडिया टुडे सी वोटर ने आम चुनाव से पहले सर्वे किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में  543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. सर्वे में सबसे पहले यूपी के आंकड़े सामने आए हैं. यहां बीजेपी का वोट शेयर में जबरदस्त उछाल आया है. इस बार यूपी में बीजेपी को 50 प्रतिशत के पार वोट शेयर मिलता दिख रहा है.  सपा-कांग्रेस मिलकर 35 प्रतिशत से नीचे दिख रहे हैं. बसपा को अकेले दम पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई गई है.

Advertisement

यह सर्वे करीब डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक) के बीच किया गया. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की है. अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? क्या बीजेपी 370 सीटें जीतेगी? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार तीसरी बार जीत दर्ज करेगी या विपक्ष सेंध लगाएगा? जनता के बीच कौन सबसे लोकप्रिय है? 

'बीजेपी के वोट शेयर में जबरदस्त उछाल'

सबसे पहले देश के मिजाज कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश से करते हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही देश के मिजाज का उत्तर निकलता है. यहां की 80 सीटें ही यह तय करती हैं कि देश की सत्ता में कौन काबिज होगा? यूपी तय करता है कि आने वाले भविष्य में कौन गठबंधन कहां तक आगे जाता है और कहां जाकर गिरा दिखाई देगा. यह सर्वे हम हर साल करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Live Updates: यूपी में बीजेपी+ को 72 सीटें, वोट प्रतिशत 52 पार, जानिए सपा-कांग्रेस और बसपा का हाल

'कांग्रेस को 5.5 प्रतिशत वोट आने की उम्मीद'

MOTN का पहला आंकड़ा सामने आया है. यूपी की कुल 80 सीटों में बीजेपी का वोट शेयर 52.1 प्रतिशत आने की उम्मीद है. कांग्रेस को 5.5%, सपा 30.1%, बीएसपी 8.4% और अन्य को 3.9% वोट मिलने की उम्मीद है.

'2019 में बीजेपी को मिले थे करीब 50 फीसदी वोट'

2019 में जब यूपी में आम चुनाव हुए थे तो जनता ने बीजेपी को करीब 50 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि, 2014 के मुकाबले सीटें घट गई थीं. सपा को 18.11%, कांग्रेस 6.36% वोट मिले थे. 62 सीटें बीजेपी को मिली थी. सपा को 5, बसपा को 5, अपना दल को दो, कांग्रेस को एक सीट मिली थी. 2014 में बीजेपी गठबंधन में 70 सीटों से ज्यादा जीती थीं. 2019 में 62 सीटें जीत पाए थे. 

यह भी पढ़ें: Mood Of The Nation: तीसरी बार मोदी सरकार या 'INDIA' के सिर सजेगा ताज? आज जानिए देश का मिजाज

'सर्वे के नतीजों में बताए जाएंगे सटीक आंकड़े'

इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. पोल के नतीजे आज दोपहर 12 बजे से आएंगे. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण तक अलग-अलग जगहों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे. हिंदी पट्टी के राज्यों के सर्वे नतीजे के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. लखनऊ से अंजना ओम कश्यप, चंडीगढ़ से नेहा बाथम, सईद अंसारी भोपाल से, अर्पिता आर्य बेंगलुरु से, श्वेता सिंह पटना से, आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली से, साहिल जोशी मुंबई से बात करेंगी. देश के मिजाज की पूरी तस्वीर शाम 6 बजे आएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement