Advertisement

'हम घोषणापत्र जारी नहीं करते, काम करने में विश्वास करते हैं...', मुरादाबाद की रैली में बोलीं मायावती

मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है.

मुरादाबाद में रैली को संबोधित करतीं मायावती- PTI मुरादाबाद में रैली को संबोधित करतीं मायावती- PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार, 15 अप्रैल को मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रैली में मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी के लोगों को हमारे प्रतिद्वंद्वियों के लुभावने घोषणापत्र के बहकावे में नहीं आना चाहिए. हमारी पार्टी ने किसी भी चुनाव में कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया. हम घोषणापत्र जारी नहीं करते, हम शब्दों के बजाय काम करने में विश्वास करते हैं.

Advertisement

मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है. देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां के लोग उसकी नीतियों से परेशान हैं. कांग्रेस की सरकार की तरह वर्तमान भाजपा सरकार भी जातिवादी हैं. उन्होंने मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.

बसपा प्रमुख ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जहां जिस समाज की आबादी ज्यादा है वहां, उस समाज के व्यक्ति को टिकट दिया गया है. टिकट देने के मामले में बसपा कोई भेदभाव नहीं करती है. 

'बसपा इस बार चौंकाएगी'
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आज तक से खास बातचीत की. आकाश आनंद ने दावा किया कि बसपा इस बार सबको चौंकाएगी. उन्होंने आजतक से बात करते हुए गठबंधन से लेकर चंद्रशेखर तक, सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और यह भी कहा कि आने वाला वक्त बसपा का है. आकाश आनंद ने कहा कि इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जीत और हार के आंकड़े पर कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि बसपा इस बार चौंकाएगी. 

Advertisement

उन्होंने दलित पॉलिटिक्स की पिच पर चंद्रशेखर से मिल रही चुनौती को लेकर कहा कि हमारा समाज सड़क पर हिंसा की सियासत नहीं करता. हमारी पॉलिटिक्स बहुजन को जोड़कर उन्हें मजबूत करके सत्ता हासिल करने की है. आकाश ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना कहा कि हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उनका सियासत का तरीका गलत है.

'हम BJP की B टीम नहीं हैं'
विपक्षी सपा और कांग्रेस के नेता अकेले चुनाव लड़ रही बसपा पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं. इस आरोप को खारिज करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि हमने कभी भी बीजेपी की मदद नहीं की है. यह जो लोग बीजेपी की B टीम होने की बात कहते हैं, यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि बसपा ने जिस तरीके के उम्मीदवार इस बार उतारे हैं, उससे सबसे ज्यादा परेशान बीजेपी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement