Advertisement

मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई और सरपंच गुड्डू तोमर पर चली गोली, हमले में बाल-बाल बचे 

मध्य प्रदेश के मुरैना में चुनाव प्रचार हिंसक होता जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के चचेरे भाई नरेंद्र सिंह उर्फ टिंकू और कांग्रेस समर्थित सरपंच गुड्डू तोमर पर तीन से चार राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि, सभी बाल-बाल बच गए. बदमाश सोनू तोमर ने गोलियां चलाई हैं. सरपंच गुड्डू तोमर से उसका पुराना विवाद बताया जा रहा है. 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना चंबल में कोई भी चुनाव हो, हिंसा होती ही है. मगर, चुनाव प्रचार से पहले हिंसा इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिली है. आज चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के चचेरे भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार और कांग्रेस सरपंच पर उस वक्त हमला हो गया, जब वो रुअर गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. 

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थित आदतन बदमाश सोनू तोमर ने नरेद्र सिंह सिकरवार और सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और कहा कि कांग्रेस इस गांव में प्रचार के लिए नहीं आए. यह गांव भाजपा का है. हालांकि, इस गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. 

यह भी पढ़ें- 'नौकरी को जूते की नोक' पर रखने वाले डॉक्टर साहब सस्पेंड, Police कॉन्स्टेबल को दिखाई थी धौंस

साल 2015 से चल रही है रंजिश- पुलिस

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई और सरपंच पर हुए हमले को पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच रंजिश साल 2015 से चल रही है. पंचायत चुनाव को लेकर तब के उनके बीच रंजिश चल रही है. साल 2021 में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. राजनीतिक हमले की घटना से पुलिस इनकार कर रही है.

Advertisement

मगर, यह भी सच है कि गोलीबारी तब हुई, जब कांग्रेस वहां प्रचार कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक गोली चलाने वाले बदमाश सोनू तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement