Advertisement

MP: शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, युवक ने की मंच से माइक छीनने की कोशिश

सोशल मीडिया पर वायरल कथित वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक मंच पर शिवराज सिंह चौहान का माइक्रोफोन छीनने की कोशिश कर रहा है.

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • विदिशा ,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के साथ चुनाव प्रचार के दौरान एक सुरक्षा चूक सामने आई है. पूर्व सीएम शनिवार रात विदिशा लोकसभा सीट इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनका माइक छीनने की कोशिश की. 

सोशल मीडिया पर वायरल कथित वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक मंच पर शिवराज सिंह चौहान का माइक्रोफोन छीनने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले कि वह कामयाब हो पाता, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और वहां से दूर लेकर चले जाते हैं.

Advertisement

घटना के बाद शिवराज को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कोई बात नहीं."

यह भी पढ़ें: 'ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखेगा...', शिवराज सिंह चौहान की सभा में साउंड बंद करने को लेकर BJP MLA ने थाना प्रभारी को धमकाया

सुरक्षा उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर, कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनोज दुबे ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने कहा, "हम विदिशा के माधव नगर इलाके में हुई घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. युवक को पुलिस को नहीं सौंपा गया है.

बता दें कि विदिशा में 7 मई को मतदान है. विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. भोजपुर, विदिशा, इच्छावर, सांची,बासौदा, खाटेगांव, सिलवनी, बुधनी यहां की सीटें हैं. इन 8 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement