10:17 PM (8 महीने पहले)
Nabarangpur सीट पर मतगणना के 14 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 14 घंटे बीत चुके हैं, Nabarangpur लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP कैंडिडेट Balabhadra Majhi सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, BJD उम्मीदवार Pradeep Kumar Majhi दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 58723 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.