Advertisement

एक से ज्यादा वोट डालने के बयान पर घिरे नगालैंड के डिप्टी CM, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

डिप्टी सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के स्टार प्रचारक पैटन परिषद अध्यक्ष, ग्राम प्रमुख और मतदान एजेंटों जैसे ग्राम पदाधिकारियों को एक से अधिक वोट डालने के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर उनसे चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है.

नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन (फाइल फोटो) नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोहिमा,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) व्यासन आर ने राज्य के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पैटन पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामिण नेताओं और मतदान एजेंटों को एक से अधिक वोट डालने के लिए उकसाया है. दरअसल, डिप्टी सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के स्टार प्रचारक पैटन परिषद अध्यक्ष, ग्राम प्रमुख और मतदान एजेंटों जैसे ग्राम पदाधिकारियों को एक से अधिक वोट डालने के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में पैटन को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की मौजूदगी में नागामी भाषा में बोलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद पैटन ने माफी मांगते हुए कहा कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रत्येक नागरिक के अपना वोट डालने के अधिकार का सम्मान करते हैं. उन्होंने ये भाषण 5 अप्रैल को वोखा शहर में उम्मीदवार डॉ. चुम्बेन मरी के पक्ष में दिया था.

नोटिस में निर्वाचन अधिकारी ने पैटन से जल्द से जल्द कारण बताने को कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस पर पैटन ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वह मजाक का एक गलत प्रयास था, जो कि लोगों के बीच ऐसे ही कह दिया गया. इसका शाब्दिक अर्थ नहीं लिया जाना चाहिए.

बता दें कि इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. 

Advertisement

फेज 5 में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है. बात करें नगालैंड की तो यहां की 1 सीट के लिए पहले चरण (19 अप्रैल) में नगालैंड सीट पर वोटिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement