Advertisement

Nagaur chunav parinam: नागौर में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने मारी बाजी, बीजेपी की ज्योति मिर्धा को हराया

Nagaur Election Result: नागौर सीट से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने 42225 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया था, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गई थीं. तब हनुमान बेनीवाल ने BJP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.

हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा. हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

Nagaur Lok Sabha Election Result: राजस्थान में नागौर सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने 42225 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 596955 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ज्योति मिर्धा को 554730 वोट हासिल हो सके.

राजस्थान की नागौर सीट पर चुनाव दिलचस्प रहा है. बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल के सामने कांग्रेस से आईं ज्योति मिर्धा को उतारा था. ज्योति मिर्धा बीते दो चुनाव हनुमान बेनीवाल की वजह से हार चुकी हैं.

Advertisement

ज्योति साल 2023 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. हालांकि ऐसा शुरू से ही कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए ही ज्योति मिर्धा की बीजेपी में एंट्री हुई है. ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. नाथूराम मिर्धा परिवार का जाटलैंड का बड़ा असर है. ज्योति कांग्रेस के टिकट से नागौर से 2009 में लोकसभा सांसद रही हैं. 

2019 का जनादेश

आरएलपी के हनुमान बेनीवाल को 6,60,051 वोट मिले (जीते)    
कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को 4,78,791 वोट मिले    
नोटा को जनता ने 13,049 वोट दिए

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय सीट पर 59.8 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें से बीजेपी को 41.3 फीसदी और कांग्रेस को 33.8 फीसदी वोट मिले. जबकि 15.9 फीसदी वोट के साथ निर्दलीय हनुमान बेनिवाल तीसरे नंबर रहें. इस चुनाव में बीजेपी के सीआर चौधरी ने कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा को 75,218 मतो से पराजित किया. सीआर चौधरी को 4,14,791 और ज्योति मिर्धा को 3,39,573 वोट मिले. वहीं हनुमान बेनीवाल 1,59,980 वोट पाने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement