Advertisement

Nagina Election Result: चंद्रशेखर आजाद 1 लाख 51,000 वोट से जीते, BJP के ओम कुमार को हराया

Nagina Seat Election Result Live Updates: नगीना सीट इस बार चंद्रशेखर की वजह से हॉट सीटों में शामिल रही. यहां चंद्रशेखर और बीजेपी कैंडिडेट के बीच कड़ा मुकाबला था. इस सीट पर सपा ने मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया था.

आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर (फाइल फोटो) आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

Nagina Loksabha Seat Result: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट चंद्रशेखर की वजह से हॉट सीट बनी रही. इस सीट पर उन्होंने 1 लाख 51,000 वोट से जीत हासिल कर ली है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया था.  

Advertisement

Updates:  

- चंद्रशेखर आजाद 1 लाख 51,000 वोट से जीत गए हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 1 लाख 50,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 1 लाख 32000 वोट से आगे हैं. उन्होंने BJP के ओम कुमार को पीछे छोड़ दिया है.

- चंद्रशेखर आजाद 1 लाख, 7200 वोट से आगे चल रहे हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 88,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद 81,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 53,000 वोट से आगे हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 55,000 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को पीछे छोड़ दिया है.

- आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद 52,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- चंद्रशेखर आजाद 21,000 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के ओम कुमार हैं.

- नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद 14,000 वोट से आगे चल रहे हैं. 

2024 में कितनी वोटिंग हुई?  

Advertisement

नगीना लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की 17 आरक्षित लोकसभा सीटों में से एक है. यह सीट 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले ही अस्तित्व में आई थी. इस बार के चुनाव में नगीना सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 60.75 फीसदी मतदान हुआ था.  

2019 में बीएसपी को मिली थी जीत 

पिछले लोकसभा चुनाव में नगीना सीट पर बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र जाटव को जीत मिली थी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ.यशवंत सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. इस चुनाव में जहां बीएसपी कैंडिडेट को 5,68,378 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी कैंडिंडेट को 4,01,546 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में बीएसपी को पड़े हुए वोटों का 56.3 फीसदी वोट मिला था. बीएसपी कैंडिडेट की जीत का अंतर 1,66,832 था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement