Advertisement

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी', PM के बड़े भाई सोमाभाई मोदी का दावा

मतदान के बाद सोमाभाई मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'पहले पीएम मोदी ने वोट किया. उसके बाद मैंने वोट किया. परिवार के लिए आनंद और गर्व की बात है. पिछले 10 साल में बहुत काम किया है.'

Somabhai Modi (File Photo) Somabhai Modi (File Photo)
ब्रिजेश दोशी
  • गांधीनगर,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद रहे. मतदान के बाद सोमाभाई मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'पहले पीएम मोदी ने वोट किया. उसके बाद मैंने वोट किया. परिवार के लिए आनंद और गर्व की बात है. पिछले 10 साल में बहुत काम किया है.'

Advertisement

सोमाभाई मोदी ने आगे कहा,'पहले सोचते थे ये एसा क्यूं कर रहा है. लेकिन आज लग रहा है, वो सही था. पूरे गुजरात का तो पता नहीं, लेकिन तीसरी बार उसकी (पीएम मोदी) सरकार बनेगी और वह प्रधानमंत्री बनेंगे. गुजरात मे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री आए और गुजरात के बच्चों को ज्यादा रोजगार मिले यही इच्छा है.

सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं सोमाभाई

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुल 6 भाई-बहन हैं. अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी. भाई-बहनों में पीएम मोदी तीसरे नंबर पर हैं. वसंतीबेन 5 भाईयों की इकलौती बहन हैं. पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है. वह हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं. वह अब अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और समाज सेवा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement