Advertisement

'जब होना होगा, होगा...', बिहार को स्पेशल स्टेटस देने के सवाल पर बोलीं निर्मला सीतारमण

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसका फैसला जब होना होगा, होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले सिफारिश किया जाना चाहिए. वित्त मंत्री पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, जहां उनसे पूछा गया था कि क्या स्पेशल स्टेटस देने का कोई प्रावधान है?

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
हिमांशु मिश्रा
  • पटना,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

बिहार को स्पेशल स्टेटस देने के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "बोल रहे हैं कि देना है, उसके ऊपर निर्णय जब भी होगा." वित्त मंत्री ने यह भी कहा, "केंद्र सरकार चाहती है कि बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य के तहत पूरे देश के लिए विकास का इंजन बने."

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जब पूछा गया कि क्या कोई स्पेशल स्टेटस देने का प्रावधान है तो वित्त मंत्री ने कहा, "इसके लिए फाइनेंस कमिशन की सिफारिश में जिक्र किया जाना चाहिए." उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पूर्वी राज्यों का त्वरित विकास हमेशा एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है."

यह भी पढ़ें: बिहार: सारण में मतदान के बाद भड़की हिंसा, 2 पक्षों के बीच फायरिंग में एक की मौत

'जंगल राज' में घटी बिहार की प्रति व्यक्ति आय!

बिहार के पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में को संबोधित करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "2005 से पहले 'जंगल राज' की वजह से बिहार के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. बिहार में प्रति व्यक्ति जीडीपी 1991 में 21,282 रुपये था, जो कि ओडिशा से अधिक था.  लेकिन 'जंगल राज' के दौरान यह घटकर 14,209 रुपये पर आ गया, जो कि बिहार की प्रति व्यक्ति जीडीपी में लगभग 33% की गिरावट थी.

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा, "2002 के बाद, बिहार की प्रति व्यक्ति वृद्धि औसतन 5% की स्थिर दर से हुई जो 2019 में 37,000 रुपये पर था. उन्होंने कहा, "लेकिन जंगलराज के दौरान बिना कुशासन के 95,330 रुपये तक बढ़ाया जा सकता था."

यह भी पढ़ें: 'स्वाति मालीवाल पिटाई मामले पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों? केंद्रीय व‍ित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उठाए सवाल

आरक्षण पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?

वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, "ये कहते हैं कि अल्पसंख्यकों को पूरा आरक्षण देंगे. जबकि धर्म आधारित आरक्षण की हमारे कानून में इजाजत नहीं दिया गया है." उन्होंने कहा, "इसका मतलब ये हुआ कि एससी, एसटी, ओबीसी से छीनकर धर्म आधारित आरक्षण का प्लान करके चल रही है ये इंडी गठबंधन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement