Advertisement

'नीतीश कुमार एनडीए में हैं और NDA में ही रहेंगे', बोले जेडीयू नेता केसी त्यागी

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच विपक्षी इंडिया ब्लॉक की तरफ से नीतीश कुमार को लेकर दिए जा रहे बयानों पर जेडीयू ने सफाई दी है. जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo: ANI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo: ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उन संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था था कि वो चुनावी नतीजों के बाद जेडीयू इंडिया ब्लॉक के साथ जा सकती है. आजतक से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.

केसी त्यागी ने कहा,  'उनकी (नीतीश कुमार) स्वास्थ्य को लेकर भी अतीत में कुछ टिप्पणियां की गई थी जो गलत थी. कल ही वो पीएम से मिलकर गए थे. उन्होंने चुनाव के दौरान ही साफ कर दिया था कि हम अब कहीं नहीं जाने वाले हैं. हम किसी भी ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हैं कि एनडीए का साथ छोड़ देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: results.eci.gov.in, Lok Sabha Election Results on ECI Website: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें लोकसभा चुनाव रिजल्ट

केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ही वो शख्स थे जो एनडीए के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. हमारा प्रदर्शन बहुत संतोषजनक रहा है और एनडीए से बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.

बिहार में एनडीए आगे

आपको बता दें कि बिहार में 40 सीटों में से एनडीए 34 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें से जनता दल यूनाइटेड 15 सीटों पर और बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर जीतनराम मांझी आगे हैं. वहीं आरजेडी 3 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस और लेफ्ट तीन सीटों पर आगे है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के पास LJP की असली विरासत, बिहार में 100% रहा स्ट्राइक रेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement