Advertisement

लालू ने किया कॉल, उद्धव से भी हुई बात... नीतीश को INDIA अलायंस का संयोजक बनाने की पटकथा तैयार, वर्चुअल मीटिंग में लगेगी मुहर

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस को जल्द ही संयोजक मिल सकता है. इसकी पटकथा भी लगभग तैयार हो गई थी. जल्द ही नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस ने इस संबंध में पहल की है. कई अन्य नेताओं ने भी समर्थन दिया है.

नीतीश कुमार को हाल ही में जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. नीतीश कुमार को हाल ही में जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस को जल्द ही संयोजक मिल सकता है. जो संभावना बन रही है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस ने इस संबंध में पहल की है. कांग्रेस हाईकमान ने इस बारे में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बात की है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली की चौथी बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन किया था और उनसे बातचीत की थी. कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया अलायंस का चैयरपर्सन बनाया जा सकता है.

'वर्चुअल मीटिंग में लगेगी मुहर'

इंडिया अलायंस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक (Convener) नियुक्त किए जाने की पटकथा लिख गई है. इस फैसले पर अंतिम मुहर  इस सप्ताह होने वाली वर्चुअल मीटिंग में लगाई जाएगी. कहा जा रहा है कि इस वर्चुअल बैठक में अन्य सहयोगी दलों का भी समर्थन लिया जाएगा.

'सहयोगी दलों को भी भरोसे में लिया'

हालांकि, जानकार कहते हैं कि इस निर्णय को लेकर पहले ही इंडिया अलायंस के अन्य सहयोगी दलों को भी भरोसा में ले लिया गया है. इसी संबंध में मंगलवार को नीतीश और उद्धव ठाकरे ने बातचीत की थी. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश को संयोजक बनाए जाने का समर्थन किया है.

Advertisement

विपक्षी दलों को एक मंच पर लाए थे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन के मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई थी. अलायंस में कुल 28 पार्टियां हैं. पटना में अलायंस की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक से पहले खुद नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला था और वो सभी दलों के नेताओं से मिलने पहुंचे थे.

इससे पहले जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर गठबंधन में विचार चल रहा है.  जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना था कि जब इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर थमा तो नीतीश कुमार न चिंता जताई थी. नीतीश का कद राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा है. जेडीयू के भले ही केवल 45 विधायकों वाली पार्टी है, लेकिन हमारी पार्टी के नेता का कद बड़ा है.

दिल्ली की बैठक में रखा जाना था प्रस्ताव?

इससे पहले 19 दिसंबर को अलायंस की मीटिंग के बाद खबर आई थी कि नीतीश को संयोजक बनाए जाने के नाम पर विपक्षी दलों के बीच सहमति बन गई थी. लेकिन, वहां 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद पर नीतीश की नाराजगी जताए जाने पर यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था.

इंडिया अलायंस में शामिल पार्टियों के शीर्ष सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं को इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित करना था. ममता बनर्जी की तरफ से पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित करने के बाद अगली बड़ी रणनीति नीतीश कुमार को बड़ी भूमिका देने की थी. कुछ नेताओं का मानना था कि बिहार के मुख्यमंत्री का नाम इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद के लिए प्रस्तावित किया जाएगा. लेकिन, नीतीश कुमार ने बैठक में 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद को उठा दिया, जिसके बाद अन्य लोगों ने प्रस्ताव पर चुप रहना बेहतर समझा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement