Advertisement

'कोई हमारे साथ था जो गड़बड़ किया, अब सबकी जांच होगी', मुंगेर में बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि 'काम तो हम लोग करते हैं, ये लोग (विपक्ष) कोई काम करते हैं, ये किसी को पैसा देने के चक्कर में रहते हैं, खुद कमाने के चक्कर में रहते हैं. समझ गए कि नहीं. चुनाव होने दीजिए, हमारे साथ कोई था, जो गड़बड़ किया है. सबकी जांच होगी. यही सब पता चला तो छोड़ दिए.'

नीतीश कुमार (File Photo-PTI) नीतीश कुमार (File Photo-PTI)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानी 13 मई को वोटिंग होनी है. इसे लेकर सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर हाईस्कूल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह को जिताने की अपील किया.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि 'काम तो हम लोग करते हैं, ये लोग (विपक्ष) कोई काम करते हैं, ये किसी को पैसा देने के चक्कर में रहते हैं, खुद कमाने के चक्कर में रहते हैं. समझ गए कि नहीं. चुनाव होने दीजिए, हमारे साथ कोई था, जो गड़बड़ किया है. सबकी जांच होगी. यही सब पता चला तो छोड़ दिए.'

नीतीश ने कहा कि हम अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, आपको बता दिए हैं. ये सब इधर-उधर करते हैं. जब हम इधर आ गए, तो हमारी पार्टी के लोगों को रुपया देकर खोदने के चक्कर में थे. सोच लीजिए, ये सब कैसा-कैसा धंधा करते हैं. नीतीश ने कहा कि एक-एक चीज पर ध्यान देना पड़ता है. हम लोगों के लिए काम करते हैं और ये लोग अपने लिए करते हैं. सभी की जांच होगी.

Advertisement

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करिए, जब ये लोग सत्ता में थे, तब शाम में लोग डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इन लोगों ने सही से काम नहीं किया. कहीं सड़क नहीं थी, तो कहीं पुल नहीं था, लेकिन जब हम लोग आए तो हमने सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पुल के क्षेत्र में काम शुरू किए. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि मुझे सांसद के रूप में आपने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी, मैंने उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. आज हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement