Advertisement

मनोज तिवारी ने कन्हैया को बताया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य, कन्हैया ने कहा- BJP काम नहीं करती

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती है, सिर्फ और सिर्फ INDIA ब्लॉक की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है. मैं दिल्ली के लोगों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी (फाइल फोटो) कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस (Congress) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह सियासी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी को टक्कर देंगे. जानकारी के मुताबिक इस सीट पर टिकट के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी ने खुद कन्हैया कुमार की पैरवी की है. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि कोई ना कोई सामने तो होगा ही, व्यक्ति अहम नहीं होता विचार और मुद्दा महत्वपूर्ण होता है. जनता तय करेगी कि उन्होंने (मनोज तिवारी) कोई काम किया है या नहीं.

Advertisement

'BJP काम नहीं करती...'

कन्हैया ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती है, सिर्फ और सिर्फ INDIA ब्लॉक की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है. मैं दिल्ली के लोगों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह फैसला देश को एक संदेश देगा कि हम लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं. हम इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी का स्वागत है और हम तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. उन्हें राष्ट्र, सेना और संस्कृति का सम्मान करने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला, जो देश का सम्मान करता हो, सेना का सम्मान करता हो, भारत की संस्कृति का सम्मान करता हो.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जो टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करता हो, जो सेना को गाली देता हो, सेना को रेपिस्ट तक कहता हो, ऐसे व्यक्ति को अगर कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाती है, तो वो अपनी मानसिकता का परिचय दे रही है. चुनाव में तो कोई भी प्रत्याशी बनकर आ सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मनोज तिवारी Vs कन्हैया कुमार का मुकाबला क्यों है अहम, पांच पॉइंट में समझिए

मनोज तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली और देश का कांग्रेस और AAP का कार्यकर्ता निराश होकर बैठ गया होगा, बहुत निराश होगा और कोई इसको स्वीकार नहीं करेगा. मेरा मानना है कि हमारे क्षेत्र में जो भी आएगा, 14 हजार 600 करोड़ का काम देखेगा. हमारे क्षेत्र में जाम होने वाले बड़े-बड़े चौराहे निर्बाध गति से चल रहे हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement