Advertisement

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, 102 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठें चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की. (File Photo) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की. (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई है. इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे.  चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसके तहत देश भर में सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे.

Advertisement

पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठें चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को आएंगे. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह निष्पक्ष, स्वतंत्र और सुरक्षित लोकसभा चुनाव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन की जांच 28 मार्च को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है.

इन राज्यों में पहले चरण का चुनाव 

पहले चरण में तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी में की 1-1 सीटों पर मतदान होगा. 

Advertisement

सथापित हो रहे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम

चुनाव आयोग सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राज्यों और घटनाओं की संभावना वाले निर्वाचन क्षेत्रों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर रहा है. सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, जो सातों दिन और चौबीस घंटे काम करेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रखी जाएगी. आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी पुलिस थाने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों को जमा करवा रहे हैं. आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement