Advertisement

'ओडिशा सरकार ने तो आयुष्मान भारत को तक लागू नहीं होने दिया,' कटक में बोले अमित शाह

ओडिशा के कटक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'सिर्फ पीएम मोदी की योजनाओं को अपना नाम देकर के यहां की राज्य सरकार ने काम किया है, उसमें भी आयुष्मान भारत को यहां की राज्य सरकार नहीं लागू कर रही है. जबरदस्त जन आक्रोश के साथ-साथ यहां नौकरशाह शासन कर रहे हैं.'

Amit Shah (File Photo) Amit Shah (File Photo)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • कटक,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा के कटक में रोड शो किया. इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,'उड़ीसा की जनता ने तय कर लिया है. इस बार दोनों जगह दिल्ली में और उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. 25 साल उड़ीसा के विकास में जो कमी के रूप में माने जाएंगे यहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है ना रोड बना है.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,'सिर्फ पीएम मोदी की योजनाओं को अपना नाम देकर के यहां की राज्य सरकार ने काम किया है, उसमें भी आयुष्मान भारत को यहां की राज्य सरकार नहीं लागू कर रही है. जबरदस्त जन आक्रोश के साथ-साथ यहां नौकरशाह शासन कर रहे हैं.'

रोका जाना चाहिए पलायन

अमित शाह ने आगे कहा,'यहां औद्योगीकरण की प्रक्रिया को बिल्कुल सुस्त बना दिया गया. सबका मानना है कि यहां के युवाओं में पलायन हो रहा है. उनका पलायन रोका जाना चाहिए. राज्य सरकार कोई काम नहीं कर रही है. CAA को लेकर के 14 लोगों को सर्टिफिकेट देने का काम गृह मंत्रालय ने किया है. हम उन 14 के 14 शरणार्थियों का अभिनंदन करते हैं. यह मोदीजी का वादा है इस देश में जो शरणार्थी जहां पर भी होंगे, उन सबको नागरिकता देंगे.

Advertisement

ममता बनर्जी को होगी तकलीफ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,'इस बार ममताजी को बड़ी तकलीफ होने वाली है. बंगाल में हम 30 से ज्यादा सीट जीतकर के आ रहे हैं.' स्वति मालीवाल के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा,'यह उनका निजी मामला है, टिप्पणी करना नहीं चाहता, लेकिन केजरीवाल जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे सबको शराब घोटाला याद आएगा.

400 से ज्यादा सीटें आ रहीं

राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'वे (राहुल-अखिलेश) हर बार इस तरीके से (जीत रहे हैं) कहते हैं, लेकिन निश्चित तौर पर 4 जून के बाद भारत की जनता पीएम मोदी को तीसरी बार 400 से ज्यादा सीटों के साथ आगे बढ़ाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement