Advertisement

जनादेश के आगे ढेर हुए कश्मीर के दिग्गज... उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने मानी हार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से प्रत्याशी थे. यहां उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर इंजीनियर राशिद बतौर उम्मीदवार खड़े थे. दोपहर बाद नतीजों का रुख देखते हुए उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट पर हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने इंजीनियर राशिद को जीत की बधाई भी दे दी है.

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने स्वीकार की हार उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने स्वीकार की हार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई वोटिंग के रिजल्ट आज आ रहे हैं. एनडीए ने लगातार बढ़त बनाए रखी है तो इंडिया गठबंधन से उसे जोर की टक्कर मिल रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दोनों ने ही अपनी-अपनी सीट गंवा दी है. कश्मीर के इन दोनों दिग्गजों ने X पर पोस्ट लिखकर हार स्वीकार की है.

Advertisement

बारामूला सीट से प्रत्याशी हैं उमर अब्दुल्ला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से प्रत्याशी थे. यहां उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर इंजीनियर राशिद बतौर उम्मीदवार खड़े थे. दोपहर बाद नतीजों का रुख देखते हुए उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट पर हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने इंजीनियर राशिद को जीत की बधाई भी दे दी है.  उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार करने का समय आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसा नहीं लगता कि, राशिद की जीत से जेल से उनकी रिहाई में तेजी आएगी. बता दें कि इंजीनियर राशिद जेल में हैं और उन्होंने जेल से ही अपना चुनाव लड़ा है. 

 

मतदाताओं ने अपनी बात रखीः उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट में लिखा, 'मुझे लगता है कि अपनी हार को स्वीकार करने का समय आ गया है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर रशीद को बधाई. मुझे नहीं लगता है कि उनकी जीत, जेल से उनकी रिहाई में तेजी लाएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को एक बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसके वे हकदार थे. लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात रखी है और लोकतंत्र में यही सब मायने रखता है.'

Advertisement

सज्जाद लोन भी पिछड़ गए
बारामूला सीट की बात करें, तो पहले इस सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन के बीच माना जा रहा था, लेकिन अब्दुल राशिद के पक्ष में जब रुझान आने शुरू हुए तो ये मुकबला टक्कर का बन गया और दोपहर तक स्थिति काफी रोचक हो गई है. जैसे-जैसे सूरज सिर पर चढ़ा उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन नीचे खिसकते रहे. अब्दुल राशिद का ग्राफ ऊपर उठता गया. . 

पूर्व सीएम मुफ्ती ने भी मानी हार
वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी हार स्वीकार करते हुए X पर पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, 'जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनके प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जीतना और हारना खेल का हिस्सा है और यह इसकी वजह से हम अपने रास्ते से नहीं डिगेंगे.'

 

अभी तक ये है वोटों का आंकड़ा
इस लोकसभा चुनाव में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. उन्हें नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार मिया अल्ताफ अहमद से कड़ी टक्कर मिली है. .  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement