Advertisement

'15 अगस्त को एक करोड़ युवाओं को दी जाएगी नौकरी...', दरभंगा में बोले तेजस्वी यादव  

शुक्रवार को आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी ललित यादव के नामांकन में भाग लेने दरभंगा पहुंचे थे. ललित यादव ने आज अपना नामांकन दरभंगा लोकसभा सीट से किया है. इसी कड़ी में दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में राजद की तरफ से आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जन सभा में भाग लेने तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा मेडिकल ग्राउंड पहुंचे थे.

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव . आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव .
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बिहार के दरभंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंद्रह अगस्त को आजादी के दिन एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम उनकी सरकार करेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन को जीताने की अपील की. 

दरअसल, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी ललित यादव के नामांकन में भाग लेने शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे थे. ललित यादव ने आज अपना नामांकन दरभंगा लोकसभा सीट से किया है. इसी कड़ी में दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में राजद की तरफ से आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जन सभा में भाग लेने तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा मेडिकल ग्राउंड पहुंचे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'बिहार में जंगलराज की यादें ताजा हो गईं...', गालीकांड पर चिराग पासवान ने तेजस्वी को लिखा पत्र

'मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी'

मुकेश सहनी ने मात्र मात्र तीस सेकेण्ड में अपनी बात रखी और ललित यादव को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. वहीं, तेजस्वी यादव ने संबोधन भाषण में कहा कि आप सब लोगों से अपील है कि इंडिया गठबंधन को जीताएं. तेजस्वी यादव ने जो कहा वो किया. बिहार में हमने मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी. वो तो चाचा जी पलट गए, नहीं तो दस लाख लोगों को नौकरी देते.

दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में आशीर्वाद जनसभा का आयोजन.

'15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा'

उन्होंने कहा आप लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं. अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बानी, तो 15 अगस्त आजादी के दिन एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे. आज ज्यादा बात नहीं. फिर आगे चुनाव प्रचार में आएंगे, तो और बाते करेंगे. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने दरभंगा में ललित यादव को टिकट दिया है. मधुबनी से मोहम्मद अली अशरफ फातमी को टिकट दिया है. 

Advertisement

'दरभंगा के लोगों पर भरोसा, उन्हें जिताने का करेंगे काम'

जबकि महागठबंधन के साथी मुकेश सहनी जी वीआईपी के तरफ से झंझारपुर से सुमन सेठ को टिकट देने का काम किया है. मुझे पूरा भरोषा है, इसबार तीनों सीट पर हमलोग जीत दर्ज़ करेंगे. दरभंगा लोकसभा सीट पर ललित जी से पूरा भरोसा है, लेकिन इससे ज्यादा दरभंगा के लोगों पर भरोसा है कि यहां के लोग लालटेन का बटन दबाकर उन्हें जिताने का काम करेंगे. दरभंगा के लोग बीजेपी से ऊब गए हैं. दरभंगा के सांसद को भागना चाहते हैं. बीजेपी को भगाओ संविधान को बचाओ, बीजेपी को भगाओ नौकरी पाओ जैसे भी नारे लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement