Advertisement

'एक बार फिर... मोदी सरकार', चुनाव नतीजों के बीच चिराग पासवान का ट्वीट

चिराग पासवान ने फिर खुद को पीएम मोदी के हनुमान के रूप में खुद को आगे किया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट ​में लिखा, 'फिर एक बार - मोदी सरकार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी हैं. उनके नेतृत्व में NDA पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.'

चिराग पासवान ने पीएम मोदी और बीजेपी के साथ रहने की बात कही. (ANI Photo) चिराग पासवान ने पीएम मोदी और बीजेपी के साथ रहने की बात कही. (ANI Photo)
aajtak.in
  • पटना,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ घोषित हो गए. भाजपा को इस बार अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने दम दिखाया है और 230 से अधिक सीटें हासिल की हैं. आम चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेडीयू, टीडीपी और लोजपा (रामविलास) जैसे अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना होगा.

Advertisement

इस बीच चिराग पासवान ने फिर खुद को पीएम मोदी के हनुमान के रूप में खुद को आगे किया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट ​में लिखा, 'फिर एक बार - मोदी सरकार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी हैं. उनके नेतृत्व में NDA पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.' जीतन राम मांझी भी गया सीट से जीत दर्ज करते हुए दिख रहे हैं. उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा भी एनडीए में शामिल है. जदयू नेता केसी त्यागी ने भी कहा है कि नी​तीश कुमार राजग के साथ बने रहेंगे. 

बता दें कि बिहार में चिराग की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है. इस बार के चुनाव नतीजों में लोजपा (रामविलास) ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ स्कोर किया है. वह पांच सीटों पर चुनाव लड़ी थी और इन सभी जगह उसके प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं जदयू ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत मिली.

Advertisement

बीजेपी का प्रदर्शन अपने सहयोगियों की तुलना में इतना असरदार नहीं रहा है. उसने बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 12 से 13 सीटें ही जीती बीजेपी को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बंगाल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इन तीनों राज्यों में उसकी सीटें आधी रह गई हैं. यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिख रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन भी पिछले दो चुनावों की तुलना में इस बार ठीक रहा है. सपा और कांग्रेस ने यूपी में गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement