8:20 PM (8 महीने पहले)
Outer Manipur सीट पर मतगणना के 12 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 12 घंटे बीत चुके हैं, Outer Manipur लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, INC कैंडिडेट Alfred Kanngam Arthur सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, NPF उम्मीदवार Kachui Timothy Zimik दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 83455 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.