Advertisement

पप्पू यादव पूर्णिया से करेंगे नामांकन, एक्शन नहीं ले सकेगी कांग्रेस! जानिए कहां फंसा पेच

कांग्रेस में हाल ही में पार्टी का विलय कर शामिल हुए पप्पू यादव ने 4 अप्रैल गुरुवार को नामांकन करने का ऐलान किया हुआ है. इस सीट को लेकर बयानबाजी भी लगातार जारी है. जहां पप्पू यादव अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और अब आरजेडी के सिंबल पर भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने को तैयार हैं तो वहीं तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में साफ कह दिया है कि वह पप्पू यादव को उम्मीदवार बनने नहीं देंगे.

पप्पू यादव पप्पू यादव
राहुल गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पूर्णिया सीट को लेकर बिहार की सरगर्मी तेज है. एक तरफ महागठबंधन में आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती यहां से नामांकन कर चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस में हाल ही में पार्टी का विलय कर शामिल हुए पप्पू यादव ने 4 अप्रैल गुरुवार को नामांकन करने का ऐलान किया हुआ है. इस सीट को लेकर बयानबाजी भी लगातार जारी है. जहां पप्पू यादव अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और अब आरजेडी के सिंबल पर भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने को तैयार हैं तो वहीं तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में साफ कह दिया है कि वह पप्पू यादव को उम्मीदवार बनने नहीं देंगे.

Advertisement

माना जा रहा है कि पूर्णिया सीट के आरजेडी के खाते में जाने से पप्पू यादव का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. यही कारण है कि वह अब महागठबंधन से इतर पूर्णिया से नामांकन करने जा रहे हैं. चर्चा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर सकते हैं. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अगर पप्पू यादव नामांकन करते हैं तो कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा. इस बीच बताया है कि कांग्रेस पप्पू यादव पर एक्शन लेने की स्थिति में नहीं होगी. 

सूत्रों की मानें तो पप्पू यादव कभी भी औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए ही नहीं. न ही उन्होंने आधिकारिक रूप से अपनी पार्टी का विलय नहीं किया है, केवल घोषणाएं की गईं. दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के घोषणा के बाद उन्हें औपचारिकताओं के लिए सदाकत आश्रम, पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय जाना था, जो उन्होंने कभी नहीं किया. इसलिए, अगर वे कल पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो तकनीकी रूप से कांग्रेस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है.

Advertisement

पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं पप्पू यादव

बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव ने आजतक से बातचीत में कहा था कि वह मर जाएंगे मगर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर हमेशा से कांग्रेस की ही दावेदारी रही है और कांग्रेसी यहां से हमेशा चुनाव लड़ती रही है. आरजेडी कभी पूर्णिया से चुनाव नहीं लड़ी. उन्होंने कहा कि आरजेडी मुझे बांधना चाहती है. अब राजनीति बहुत गंदी हो गई है. आरजेडी ने आखिर किस आधार पर पूर्णिया और सुपौल सीट ले लिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि पप्पू यादव चुनाव नहीं लड़े और मुझे बांध दिया जाए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति मेरी पूरी आस्था है. मैं बिहार में कांग्रेस को नंबर वन पार्टी बनाना चाहता हूं. लालू प्रसाद चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं.

पप्पू यादव के नॉमिनेशन की जानकारी नहीं: कांग्रेस 

उधर, कांग्रेस के पूर्णिया जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा था कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं है. वह महागठबंधन में हैं और हम लोगों को वो सहायता करेंगे, हमें आशा है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बीमा भारती को जिताने का वो प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ पूर्णिया लोकसभा सीट से नॉमिनेशन करवाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement