
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक साथ एक ही मंच पर होंगे. 17 मई को शिवाजी पार्क के शिवतीर्थ मैदान पर एक विराट जनसभा होगी, जिसमें दोनों ही नेता एक साथ देखने को मिलेंगे. पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने मतदान होना है. इस चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर भी वोटिंग होनी है. यह महाराष्ट्र का आखिरी चरण का मतदान होगा, जिसमें से मुंबई की कुल 6 सीटों पर वोटिंग है. इन्हीं 6 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को सभा करेंगे.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इसी मैदान से भारतीय जनता पार्टी को बिना किसी शर्त के लोकसभा चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया था. इस मैदान के लिए मनसे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दोनों ही पार्टियों ने आवेदन किया गया था, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आवेदन पहले मिलने के कारण मुंबई महानगर पालिका ने इस मैदान में सभा करने की इजाजत मनसे को दी है.
उद्धव ठाकरे ने यहीं ली थी शपथ
राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह मैदान काफी अहम रहा है. इस मैदान पर हर साल शिवसेना (यूबीटी) की दशहरा रैली होती आई है. इसी मैदान पर पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव बालासाहब ठाकरे ने पद की भी शपथ ली थी.
13 सीटों पर होना है मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटे हैं, जिसमें से आखिरी 13 सीटों के लिए पांचवें चरण में मतदान हो रहा है. इन 13 सीटों पर भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है. अब देखना यह है कि राज ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी की एक साथ होने वाली इस सभा का बीजेपी और उनकी साथी पार्टियों को कितना फायदा मिलता है.