Advertisement

PM Modi Exclusive Interview: जब बीजेपी वर्कर्स से बोले थे PM मोदी- 'कमल' ही कैंडिडेट है, तैयारी करो!

PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक साल पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कह दिया था कि कमल ही उनका कैंडिडेट है, चुनाव की तैयारी करो.

पीएम मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. पीएम मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. पीएम ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से बोल दिया था कि वे चुनाव की तैयारी करें. कमल ही उनका कैंडिडेट है.

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की.

Advertisement

'बीजेपी की जीत को लेकर दुनिया निश्चिंत'

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या कैंडिडेट्स ने ऐसा सोच लिया है कि आपके नाम पर जीतकर आना है तो मेहनत करने की ज्यादा जरूरत नहीं है? इस सवाल के जवाब में पीएम ने कहा, 'दुनिया पहले से ही बीजेपी की जीत को लेकर निश्चिंत है. सितंबर की मीटिंग के निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति पुतिन (रूस) का मुझे फोन आया था. जी-7 की मीटिंग के लिए भी फोन आ चुका है. यानि दुनिया को तो पूरा भरोसा है.'

'तय किया था, कमल के लिए काम करूंगा'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैंने एक साल पहले मीटिंग में अपनी पार्टी को कहा था कि कैंडिडेट का इंतजार मत करो. आपका प्रत्याशी घोषित हो चुका है और वो है- कमल. कमल ही आपका कैंडिडेट है. एक साल पहले ही मैंने तय कर लिया था कि मैं कमल के लिए ही काम करूंगा. मेरी पार्टी को मैंने उस प्रकार कह दिया था. हमारे साथी भी कमल के लिए ही काम कर रहे हैं. हमारे तो विरोधी तक कमल के लिए काम कर रहे हैं. क्योंकि वह जितना भी कीचड़ उछालते हैं कमल ज्यादा खिलता है.'

Advertisement

'जब जॉर्डन के राष्ट्रपति के घर खाया खाना'

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा आज भी फिलिस्तीन के साथ उतना ही नाता है, जितना इजरायल के साथ. हमारे यहां फैशन क्या था, इजरायल जाओ तो फिलिस्तीन भी जाओ और सेक्युलरिज्म करके वापस आओ. मैंने कहा कि इजरायल जाऊंगा, वापस आऊंगा, मुझे ये ढोंग करने की जरूरत नहीं है. इजरायल गया. मजा देखिए कि जब मैं फिलिस्तीन गया तो विषय आया कि हेलिकॉप्टर ले जाएंगे कि नहीं. जॉर्डन के राष्ट्रपति को पता चला कि मैं जॉर्डन से होकर फिलिस्तीन जाने वाला हूं. जॉर्डन के प्राइम मिनिस्टर मोहम्मद साहब के वंशज हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि आप ऐसे नहीं जा सकते, आप मेरे गेस्ट हैं. मेरे ही हेलिकॉप्टर में आप जाएंगे. मेरे घर खाना खाकर जाएंगे. मैं उनके घर गया, खाना खाया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement