Advertisement

PM Modi Interview: 'श्रीनगर में वोटिंग इन चुनावों में मेरे लिए सबसे संतोष का पल', जम्मू-कश्मीर से जुड़े सवाल पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी से पूछा गया कि, एक बहुत बड़ा धड़ा कहता है कि हमसे राज्य का दर्जा ले लिया है. आप जम्मू-कश्मीर की जनता को कुछ कहना चाहेंगे? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस पूरे चुनाव में मेरे लिए संतोष के पल है श्रीनगर की वोटिंग. इसने इस बात पर ठप्पा लगा दिया कि मेरी नीतियां सही हैं कि मैं कोई डिस्क्रिमिनेशन नहीं करता हूं.

पीएम मोदी ने श्रीनगर में वोटिंग को इस चुनाव में अपना संतोष का पल बताया पीएम मोदी ने श्रीनगर में वोटिंग को इस चुनाव में अपना संतोष का पल बताया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी जारी है. बयानबाजियों, चुनावी वादों और जीत की दावेदारियों के सिलसिले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के बेबाक जवाब दिए. कश्मीर को लेकर एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इस पूरे चुनाव में मेरे लिए संतोष के पल हैं श्रीनगर की वोटिंग, इसने इस बात पर ठप्पा लगा दिया कि मेरी नीतियां सही हैं.'

Advertisement


पीएम मोदी से पूछा गया कि, एक बहुत बड़ा धड़ा कहता है कि हमसे राज्य का दर्जा ले लिया है. आप जम्मू-कश्मीर की जनता को कुछ कहना चाहेंगे? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस पूरे चुनाव में मेरे लिए संतोष के पल है श्रीनगर की वोटिंग. इसने इस बात पर ठप्पा लगा दिया कि मेरी नीतियां सही हैं कि मैं कोई डिस्क्रिमिनेशन नहीं करता हूं. मेरी सरकार धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. जहां तक राज्य के दर्जे की बात है, हमने पार्लियामेंट में प्रॉमिस किया हुआ है और हम उस पर कमिटेड हैं.

देखें पूरा इंटरव्यू

पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमको गालियां पड़ती थीं कि आपने इंटरनेट बंद कर दिया,  चारों तरफ पूरे इंडिया में, हम जाते थे मीटिंग में तो आप लोग मिलते थे तो कहते थे कि इंटरनेट बैन हो गया. यह कौन सा लोकतंत्र है? गालियां खाई हैं, लेकिन मैंने कश्मीर का भला किया है. मैं दूर का देख सकता था, आप 24 घंटे चैनल के लिए देखते थे, मैं देश के लिए देखता था. इसलिए मैं इंटरनेट की गालियां खाने के बाद भी इंटरनेट बंद करके भी नौजवानों को गलत रास्ते से बचाने में सफल हुआ.
 
दूसरा मेरा संतोष है, दस साल का समय लगा लीजिए. 2004 से 2014. कितनी माताओं ने अपने बच्चे खोये. 2014 से 2024, कितनी माताओं के लाल बच गए. जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है. इसलिए राज्य भी हमारा कमिटमेंट है. हम सफलता के लिए जो भी रास्ता अख्तियार करना है, वो करेंगे.
 
पीएम ने कहा 'मेरा कुछ दिन पहले कश्मीर में कार्यक्रम था. शायद 40 साल के बाद इतनी बड़ी रैली हुई थी. मेरी इच्छा है कि चुनाव फेस्टिवल होना चाहिए. मैं देख रहा था कि श्रीनगर में फेस्टिवल का मूड है. लोग चाय पिला रहे थे, लोग गाने गा रहे थे. मेरे लिए बड़ा खुशी का दिन था.' बता दें कि, इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement