Advertisement

'धार्मिक आरक्षण पर कांग्रेस की पोल खोल ध्रुवीकरण नहीं...', PM मोदी की दो टूक

पीएम मोदी ने कहा कि ये साफ है कि समुदायों के लिए अलग-अलग कानून समाज के लिए घातक हैं. हम ऐसा राष्ट्र नहीं बन सकते, जहां संविधान की मदद से एक समुदाय तरक्की करें जबकि अन्य समुदाय तुष्टिकरण की वजह से तरक्की नहीं कर पा रहे हैं. हम भारत में यूसीसी को लागू करने को लेकर हरभरसक प्रयास करेंगे. 

PM Modi PM Modi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

देश में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोट डाले जा चुके हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इस बीच बीजेपी पर ध्रुवीकरण के विपक्ष के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक जवाब दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कांग्रेस ने कानून लाकर संविधान का उल्लंघन किया है. क्या ये बताना ध्रुवीकरण नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम रहे कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का  है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू करने के बीजेपी की प्रतिबद्धता पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि ये साफ है कि समुदायों के लिए अलग-अलग कानून बनाना समाज के लिए घातक है. हम ऐसा राष्ट्र नहीं बन सकते, जहां संविधान की मदद से एक समुदाय तरक्की करे जबकि अन्य समुदाय तुष्टिकरण की वजह से भंवर में ही फंसकर रह जाए. हम भारत में यूसीसी को लागू करने को लेकर भरसक प्रयास करेंगे. 

विरासत टैक्स जैसे कॉन्सेप्ट देश के लिए खतरनाक

पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार जीतकर केंद्र में सरकार बनाने पर विश्वास जताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमें 400 से ज्यादा सीटें जीतनी है. ताकि इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी का आरक्षण और उनके अधिकार छीनकर अपने वोट बैंक को देने के विपक्षी दलों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके.

Advertisement

पीएम मोदी ने वेल्थ डिस्ट्रिब्यूशन और विरासत टैक्स को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये किसी तरह का समाधान है. ये असल में खतरनाक है. अगर सरकार धन के रिडिस्ट्रिब्यूशन के नाम पर आपका पैसा छीन ले तो क्या आप दिन-रात कड़ी मेहनत से काम करेंगे? इस तरह के कॉन्सेप्ट स्टार्टअप क्रांति को खत्म कर देंगे और ये विपक्ष के लिए अपने वोट बैंक को खुश करने का एक तरीका है. 

मोदी ने कहा कि इस तरह के कॉन्सेप्ट से सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान सभी अल्पसंख्यकों की संपत्तियों की रक्षा करता है. इसका मतलब है कि जब कांग्रेस संपत्ति के रिडिस्ट्रिब्यूशन की बात करती है, वह अल्पसंख्यकों की संपत्तियों को छूएगी तक नहीं. वह धन के बंटवारे के लिए वक्फ की संपत्तियों की तरफ भी देख नहीं सकती लेकिन उसकी नजर अन्य समुदायों की संपत्तियों पर होगी.

मोदी ने राहुल गांधी के कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लोगों की संपत्तियों का सर्वे कराने के बयान पर भी निशाना साधा. मोदी ने इसे नक्सली विचारधारा बताते हुए कहा कि इससे हर घर में छापेमारी होगी.

बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर संविधान बदलने के विपक्ष के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि ये अजीब विडंबना है कि जिन लोगों ने सबसे अधिक बार संविधान को बदला, वे कह रहे हैं कि हम संविधान बदलेंगे. लेकिन इस तरह के सवाल पूछने से पहले आपको मेरे ट्रैक रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement