Advertisement

PM मोदी ने इंटरव्यू में किया Aajtak के 'हेलिकॉप्टर शॉट' का जिक्र, बताया-किस बात की थी उनको फिक्र

देश में लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है. बचे हुए तीन चरणों की वोटिंग के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजतक' के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए.

आजतक के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आजतक के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

देश में चल रहे चुनावी माहौल की बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजतक' को दिए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश और दुनिया के विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाल पूछे और पीएम ने हर सवाल का विस्तार से जवाब दिया. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने आज तक के चुनावी कार्यक्रम 'राजतिलक' के 'हेलीकॉप्टर शॉट' का भी जिक्र किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री से पूछा गया कि क्या आपने 'आजतक' का हेलिकॉप्टर शॉट देखा? इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे समय नहीं मिला, देखा नहीं. लेकिन मुझे चिंता जरूर लगी रहती थी, क्योंकि इतनी आपाधापी में अच्छे हेलिकॉप्टर मिलेंगे, नहीं मिलेंगे. आपको लैंडिंग करने के लिए जगह मिलेगी... और कोई वीआईपी मूवमेंट होगी तो आपकी उड़ान में रुकावट हो जाएगी. वेदर प्रॉब्लम होगी यानी सरल नहीं है, बड़ा कठिन है जी.'

दुनियाभर के मीडिया हाउसेस को करना चाहिए आमंत्रित

पीएम मोदी ने टीवी को संचार का अहम माध्यम बताते हुए कहा, 'दुनिया में भारत की ब्रांडिंग के लिए हमारे पास जो चीजे हैं, जैसे मैं जब दुनिया को कहता हूं,कि हमारे यहां 900 टीवी चैनल हैं. वो टीवी चैनल मेरे साथ दिनरात क्या करते हैं, ये मेरा मुद्दा नहीं है. मैं दुनिया को बताता हूं, ये मेरा देश है, 900 टीवी चैनल हैं तो सुन करके वो चौंक जाते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते मोदी? पीएम ने दिया जवाब, अपनी विरासत पर भी बोले

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू-

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत का इलेक्शन कमीशन, भारत का इलेक्शन प्रोसेस विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है. हम सबका कर्तव्य है कि हमारे देश का ब्रांडिंग करें. मैं तो चाहता हूं कि आप लोगों ने विश्व भर से अलग-अलग मीडिया हाउसेस को यहां इनवाइट करना चाहिए. चुनाव में कि दो हेलिकॉप्टर उनके लिए ले लेते, कुछ गलत नहीं है. इससे आपकी भी एक ग्लोबल इमेज बनेगी.'

ये भी पढ़ें: 'मुझे मुस्लिमों पर घेरते हैं लेकिन रमजान में गाजा में बमबारी रुकवाने के लिए मैंने...', बोले PM मोदी

 आज तक के हेलिकॉप्टर शॉट ने कवर किए 100 शहर

आपको बता दें कि आजतक ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 'राजतिलक' को न्यूजरूम वाली पारंपरिक कवरेज से हटकर नए अंदाज में लॉन्च किया. इसमें आजतक की तेज-तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप हेलिकॉप्टर के जरिए चुनावी शो किए. अपनी यात्रा में उन्होंने देश के करीब 100 शहरों को कवर किया. शो का मकसद देश के सुदूरतम हिस्सों में पहुंचकर हर एक वोट का महत्व और लोकतंत्र की ताकत को समझाना था. इस शो ने 14 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड से अपनी ऊंची उड़ान शुरू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement