Advertisement

'जनता जान गई है, इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है...', गुरदासपुर में कांग्रेस-AAP पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस और अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये इंडी गठबंधन के लोग जनता को पता नहीं क्या समझते हैं. आए दिन मूर्ख बनाने के लिए खेल कर रहे हैं. ये लोग दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा कर रहे हैं और यहां पंजाब में गाली दे रहे हैं. जनता जान गई है, इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरदासपुर में जनसभा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरदासपुर में जनसभा की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच पांच चरणों का मतदान पूरा हो गया है. 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है. इसी बीच शुक्रवार को पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी रैली की और जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, इस INDI गठबंधन के हाथों पंजाब को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं गुरुदासपुर की पावन धरती को प्रणाम करता हूं. इसमें गुरुओं के आशीर्वाद जुड़े हैं. अपनी तीसरे कार्यकाल में मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं इसलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं.' 

पीएम मोदी ने कांग्रेस और अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये इंडी गठबंधन के लोग जनता को पता नहीं क्या समझते हैं. आए दिन मूर्ख बनाने के लिए खेल कर रहे हैं. ये लोग दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा कर रहे हैं और यहां पंजाब में गाली दे रहे हैं. जनता जान गई है, इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है. उन्होंने कहा कि, 'हमारे पंजाब को सबसे ज्यादा घाव इसी इंडी गठबंधन ने दिए हैं. आजादी के बाद विभाजन का घाव, अस्थिरता, अशांति का घाव, भाईचारे का हमला, आस्था पर चोट. यहां कांग्रेस ने अलगाववाद को हवा दी. कांग्रेस जबतक केंद्र में रही, दंगाईयों को बचाती रही. मोदी ने सिख दंगों का फाइलें खुलवाईं और आरोपियों को सजा दिलवाई. '

Advertisement

पीएम मोदी ने एटम बम मामले पर घेरते हुए कहा कि, 'ये इंडी गठबंधन वाले देश की सुरश्रा के लिए खतरा हैं. ये कश्मीर में फिर  से 370 लागू करनी की बात कर रहे हैं. इन्हें फिर से आतंकवाद चाहिए, फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे. पाकिस्तान बम धमाके करेगा. इनके नेता कह रहे हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है. ये सुनकर किसी को डर लगता है क्या? ये कांग्रेस कांप रही है. ऐसे लोग देश कैसे चलाएंगे? इंडी गठबंधन वाले पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, ये भूल रहे हैं कि ये नया भारत है और ये घर में घुसकर मारता है.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement