Advertisement

PM मोदी के 'संपत्ति बंटवारे' वाले बयान के खिलाफ शिकायत, चुनाव आयोग बोला- विचार कर रहे

राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस की सरकार आई तो संपत्ति लेकर उसे ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों और घुसपैठियों में बांट देगी. इस टिप्पणी पर ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग का रुख किया था. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की टिप्पणी 'दुर्भावनापूर्ण' और 'विभाजनकारी' थीं और इसके जरिए एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया गया था. कांग्रेस ने इस टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी.

कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि ऐसी टिप्पणी करके पीएम मोदी ने न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया है, बल्कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन भी किया है.

पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हमेशा से उनकी बांटने की रणनीति रही है. देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए, ये जरूरी है. लेकिन इसे छोड़कर वो हिंदू-मुस्लिम, एससी-ओबीसी की बात कर रहे हैं. खड़गे ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ये सब वोट के लिए कर रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी हर बात पर झूठ बोलते हैं और अब कांग्रेस के घोषणापत्र पर झूठ फैला रहे हैं. इसलिए हमने फैसला लिया है कि पूरे देश से कांग्रेस का घोषणापत्र पीएमओ भेजा जाएगा. उन्हें (पीएम मोदी) समझ आ गया है कि देश का मूड बदल रहा है, इसलिए वो ये सब कर रहे हैं.

हालांकि, पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर सोमवार को कांकेर में रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को अभी-अभी मिर्ची लगी है. उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में संपत्ति के सर्वे की बात है या नहीं? आपके प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, दलित-आदिवासियों का नहीं. मनमोहन सिंह और कांग्रेस कहती है कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, जबकि हम कहते हैं कि इस पर आदिवासी, दलितों और पिछड़ा वर्ग के लोगों का पहला हक है.

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी.

मोदी ने कहा था, 'पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था कि ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे. और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयो-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. ये यहां तक जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement