Advertisement

PM मोदी के 'संपत्ति बांट देंगे' वाले तंज पर सियासत गरमाई, राहुल गांधी समेत विपक्ष का पलटवार

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि ये संपत्ति एकत्र कर किसे बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बांटेंगे. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक PM मोदी ने रैली में कहा कि ये शहरी-नक्सली मानसिकता मेरी माताओं और बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे माताओं और बहनों के साथ गोल्ड का हिसाब करेंगे, उसके बारे में जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को अल्पसंख्यकों को बांट देंगे. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि ये संपत्ति एकत्र कर किसे बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बांटेंगे. ये संपत्ति घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको यह मंजूर है? 

राहुल गांधी ने किया पलटवार

PM मोदी के इस तंज के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में निराशा झेलने के बाद पीएम मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि वह अब लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणापत्र के लिए अपार समर्थन के रुझान आने लगे हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा. अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. भारत को गुमराह नहीं किया जाएगा.

Advertisement

'कांग्रेस वामपंथियों के चंगुल में फंस गई है'

बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब वामपंथियों के चंगुल में फंस गई है और उसका घोषणापत्र चिंताजनक और गंभीर है, क्योंकि यह माओवाद की विचारधारा को जमीन पर लागू करने का एक प्रयास है. इसमें कहा गया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा, हमारी बहनों के पास कितना सोना (गोल्ड) है, इसकी जांच की जाएगी. हमारे आदिवासी परिवारों के पास सोना, चांदी और जो संपत्ति है, जिसकी गणना की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या यह आपको मंजूर है? क्या सरकारों को आपकी मेहनत से कमाई गई आपकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार है? हमारी माताओं-बहनों के पास जो गोल्ड है, वह दिखावे के लिए नहीं है, यह उनके स्वाभिमान से जुड़ा है.

PM ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आदिवासियों के कल्याण की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पार्टी को अपने 60 साल के शासन के दौरान आदिवासी समुदाय से एक भी व्यक्ति नहीं मिला जो देश का राष्ट्रपति बन सके. क्या आदिवासी सक्षम नहीं थे? जरा कांग्रेस की मानसिकता देखिए. लेकिन 2014 में आपने हमें आशीर्वाद दिया और अब एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति हैं. यह बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान की भावना है. पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Advertisement

ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं. 2002 से लेकर अब तक मोदी की बस एक ही गारंटी रही है. भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है, तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का रहा है. भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए. आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है. 
 

बीजेपी ने शेयर किया पूर्व PM  मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो

बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक क्लिप शेयर की और सवाल किया कि क्या कांग्रेस को अपने ही पूर्व प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है. बीजेपी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के 9 दिसंबर 2006 के एक वीडियो को शेयर किया है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कही ये बात

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को चुनौती देते हैं कि वे हमें बताएं कि हमारे घोषणापत्र में कहीं हिंदू या मुस्लिम शब्द लिखा है या नहीं. इस तरह का हल्कापन आपकी मानसिकता में है, आपके राजनीतिक मूल्यों में है. हमने युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों के लिए न्याय की बात की है. क्या आपको इस पर भी आपत्ति है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement