Advertisement

राजस्थान के जाटलैंड में 2 दिन रहेंगे पीएम मोदी, चूरू में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद फिर से राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं. PM शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे शेखावाटी के चूरू में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे 6 अप्रैल (शनिवार) को जाट बहुल सीट अजमेर में चुनाव प्रचार करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम राजस्थान के जाट लैंड से देशभर के जाटों को साधने की कोशिश करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार मोड में आ गए हैं. वे एक के बाद एक देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे. पीएम एक बार शुक्रवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं. PM जयपुर के बाद 5 अप्रैल को शेखावाटी के चूरू पहुंचेंगे, जहां वो बीजेपी के उम्मीदवार और पद्मश्री से सम्मानित पैरालंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया के लिए वोट मांगेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. देवेंद्र झाझड़िया का मुकाबला बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए दो बार के सांसद राहुल कास्वां से है.

Advertisement

राजस्थान का शेखावाटी का इलाका पिछले दो चुनाव से 25 की 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. विधानसभा चुनाव में शेखावाटी की 17 सीटें बीजेपी ने जीती थी तो 16 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. इस बार बीजेपी ने अपने दो बार के सांसद राहुल कस्वा का टिकट काट कर ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को दे दिया. इससे नाराज होकर राहुल कस्वां ने अपनी पार्टी से बगावत कर दी और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. अब कांग्रेस ने उन्हें इस सीट से टिकट देकर चुनाव में उतार दिया है. 

BJP के लिए चुनौती हैं राहुल कस्वां?

चूरू लोकसभा सीट पर राहुल कास्वां बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं, क्योंकि 5 चुनावों में बीजेपी के टिकट पर कास्वां परिवार इस सीट पर जीतता रहा है. राहुल से पहले उनके पिता राम सिंह कस्वा यहां से सांसद थे. कास्वां परिवार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी बताया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गौरव वल्लभ, विजेंदर सिंह, नवीन जिंदल... 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन 10 हाई प्रोफाइल नेताओं ने थामा BJP का दामन

जाटों को साधने की कोशिश!

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने राहुल का टिकट इस वजह से काट दिया, क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कद्दावर नेता राजेंद्र राठोड़ के खिलाफ काम करने और हराने का आरोप लगा है. बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद अब वो कांग्रेस की कस्ती पर सवार हैं और चुनाव को राजपूत बनाम जाट की लड़ाई का रूप देने की कोशिश में लगे हैं, क्योंकि देवेंद्र झाझड़िया जाट हैं और वो खुद को असली किसान बता कर मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी यहां से देश में भर में मौजूद जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.

चूरू के बाद पीएम 6 अप्रैल को जाट बहुल सीट अजमेर में भागीरथ चौधरी के समर्थन में प्रचार करेंगे. भागीरथ चौधरी अजमेर के मौजूदा सांसद हैं, जिन्हें किशनगढ़ विधानसभा से टिकट बीजेपी ने दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए. फिर भी बीजेपी ने उन्हें दूसरी बार अजमेर से चुनाव में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर बुजुर्ग जाट नेता रामचंद्र चौधरी को टिकट दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी पर कभी भरोसा मत करना...', कूचबिहार में ममता ने साधा भाजपा पर निशाना

राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरण में मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीट और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 सीट वोटिंग होगी.

वहीं, गुरुवार को पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में चुनावी बिगुल फूंक दिया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा. 'आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement