Advertisement

राहुल गांधी पर बोले PM मोदी- केरल ने सबक सिखा दिया है, यूपी की जनता भी इन्हें पहचान गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि उनको केरल ने सबक सिखा दिया है. यूपी की जनता भी इन्हें पहचान गई है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उनको वायनाड से क्यों भागना पड़ा? वो पराजय देख चुके हैं.

PM मोदी ने आजतक से बातचीत की है. PM मोदी ने आजतक से बातचीत की है.
चित्रा त्रिपाठी
  • वाराणसी,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. वाराणसी सीट के लिए सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है. इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पीएम मोदी नॉमिनेशन करने काशी पहुंचे हैं. नॉमिनेशन से पहले आजतक से खास बातचीत की. पीएम मोदी ने आजतक से खास बातचीत में दावा किया कि उत्तर प्रदेश हमें भरपूर आशीर्वाद देगा ही देगा, कोई कमी नहीं रहने देगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार यूपी में कांग्रेस का खात भी नहीं खुलेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पर कहा कि यह परिवार महत्वपूर्ण नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि वायनाड से क्यों  भागना पड़ा उनको (राहुल को)? वो पराजय देख चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वायनाड से भागने के बाद और रायबरेली आने के निर्णय के पहले उन्होंने (राहुल गांधी ने) अपनी भाषा और टोन बहुत तीखा कर दिया है, अनाप-शनाप बोल रहे हैं. केरल ने उनको बहुत सबक सिखा दिया है. केरल शायद उनको पहचान गया है.

यह भी पढ़ें: 'काशी वासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया है...' आजतक से Exclusive बातचीत में बोले PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बड़े उदार चरित्र लोग हैं, उन्होंने चलाया. अब वो कहते हैं तुम (राहुल गांधी) हमें दगा देकर भाग गए थे. चलो अमेठी से हार गए, एक बार भी आए थे क्या? सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले भी दोनों नौजवान (राहुल गांधी, अखिलेश यादव) रील उतारते थे ट्रक पर चढ़कर के, काली जैकेट पहन के. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इन दोनों को पहचान गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वैश्विक नेताओं से क्यों कराते हैं गंगा आरती? नामांकन से ठीक पहले इंटरव्यू में PM मोदी ने बताया

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता परिवारवाद को स्वीकार नहीं कर सकती अब. उन्होंने कहा कि उसने (यूपी की जनता ने) देखा है कि और एक अल्टरनेट मॉडल है जो उत्तर प्रदेश के जीवन को बदल रहा है. योगीजी के नेतृत्व में चीजें हुई हैं, परिवर्तन आया है और उसका असर है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने के बाद मां हीराबेन ने क्या दी सीख? PM मोदी ने आजतक से खास बातचीत में बताया

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पता है कि यहां बीजेपी की सरकार होना, दिल्ली में बीजेपी की सरकार होना उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तम भाग्य है. सीएम योगी की तारीफ को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी टीम मिली है हर राज्य में, चाहे सत्ता में हों तो भी विपक्ष में हो तो भी, मुख्यमंत्री हों तो भी और मंत्री हों तो भी, सिद्धांतों के लिए जी-जान से जुटी रहती है. हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसे सैकड़ो होनहार लोग हैं.

शरद पवार के बयान पर क्या बोले पीएम मोदी

शरद पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आने वाले दिनों में छोटी-छोटी पार्टियां कांग्रेस में विलय करेंगी. इसे लेकर सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनका ये बयान बारामती में मतदान के बाद आया है. शरद पवार ऐसा कह रहे हैं तो जरूर कुछ ना कुछ महत्व होगा. मुझे लगता है कि शरद पवार मान चुके हैं कि कांग्रेस के लिए मान्य विपक्ष बनना भी संभव नहीं है. छोटी-छोटी पार्टियां मर्ज हो जाएं तो शायद मान्य विपक्ष के लिए जरूरी नंबर आ जाए. इसलिए शायद वो लगे हैं कि मान्य विपक्ष बनाने के लिए इन सबको मर्ज कर दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement