Advertisement

11 राज्यों के सीएम, जयंत-चिराग-राजभर... वाराणसी से पीएम मोदी के नॉमिनेशन में जुट रहा NDA का पूरा कुनबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पीएम के नॉमिनेशन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के सीएम शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI)

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी अंतिम चरण में ही मतदान होना है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव मैदान में हैं. पीएम मोदी वाराणसी सीट से आज नॉमिनेशन करेंगे.

पीएम मोदी के नॉमिनेशन को भव्य बनाने के लिए बीजेपी और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी के नॉमिनेशन में बीजेपी के साथ ही एनडीए के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे.

Advertisement

पीएम के नॉमिनेशन में 11 राज्यों के सीएम

पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी वाराणसी में जमावड़ा हो रहा है. पीएम के नॉमिनेशन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे ही, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के भी शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: गंगा स्नान, काल भैरव के दर्शन फिर नामांकन... काशी में ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

इस दौरान राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग गोले और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रह सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी के दिग्गज, एनडीए के ये नेता भी होंगे शामिल

पीएम मोदी के नॉमिनेशन के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता वाराणसी में हैं. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होंगे. एनडीए के घटक राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ ही कई अन्य पार्टियों के प्रमुख नेताओं के भी पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं दशाश्वमेध घाट, सामने आए 4 प्रस्तावकों के नाम

ये होंगे पीएम के नॉमिनेशन में चार प्रस्तावक

पीएम मोदी वाराणसी सीट से पर्चा भरने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पीएम की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होनी है. पीएम मोदी के नॉमिनेशन के दिन ही गंगा सप्तमी भी है और इस अवसर पर पीएम के गंगा स्नान का भी कार्यक्रम है. गौरतलब है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री, संघ के पुराने कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement