Advertisement

'रामविलासजी का कर्ज चुकाने आया हूं...', हाजीपुर की रैली में पीएम मोदी ने चिराग को लेकर की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने चिराग के पिता रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनका कर्ज चुकाने आया हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • हाजीपुर/ मुजफ्फरपुर,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान चुनाव मैदान में हैं. चिराग के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को भी याद किया.

उन्होंने रामविलास पासवान को सामाजिक न्याय का सच्चा साधक बताया और कहा कि रामविलासजी की आत्मा को चिराग के जीतने से शांति नहीं मिलेगी. रामविलासजी की आत्मा को शांति तब मिलेगी जब उन्हें (रामविलास पासवान) को मिले वोट से ज्यादा वोट चिराग को मिलेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि रामविलास पासवान का कर्ज चुकाने के लिए यहां आया हूं. उन्होंने मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ भी की. पीएम मोदी ने चिराग के पहली बार सांसद निर्वाचित होने को याद करते हुए कहा कि वह जब पहली बार पार्लियामेंट में आए तो मैं तो इतना ही जानता था कि वो रामविलासजी के बेटे हैं.

पीएम मोदी ने चिराग पासवान के समर्थन में की जनसभा (फोटोः पीटीआई)

उन्होंने कहा कि चिराग के व्यवहार में हम देखते थे, रामविलासजी के बेटे होने का नाम मात्र भी गुरूर नहीं था. पीएम ने चिराग की मां की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी माताजी को सारा क्रेडिट देता हूं कि ऐसे संस्कार दिए. पीएम मोदी ने सरकार बनाने के लिए, देश बनाने के लिए, अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एनडीए को देने की अपील की.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को भी किया याद (फोटोः पीटीआई)

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सरकार के समय के हालात की याद दिलाते हुए कहा कि लालटेन वालों ने बिहार को अंधेरे में धकेल दिया. आरजेडी-कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है. वो अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं, उनको आपके बच्चों की परवाह नहीं है. पीएम मोदी ने बीजेपी और एनडीए को सामाजिक न्याय का पहरेदार बताया.

यह भी पढ़ें: 'संविधान तो नेहरू, इंदिरा, राजीव ने बदला...', कांग्रेस के आरोपों पर बोले पीएम मोदी

मुजफ्फरपुर में इंडिया ब्लॉक पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद जनसमुदाय से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आपको वो दिन याद है जब शाम होते ही घर में छिपना पड़ता था. उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि अपने दादा-दादी, नाना-नानी से पूछिए कि जंगलराज कितना भयावह था. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक भारत को बांटने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें: 'कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई हम उनको पहना देंगे चूड़ियां...', मुजफ्फरपुर की रैली में बोले PM मोदी

Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने रातोरात मुस्लिमों के लिए आदेश जारी कर ओबीसी का दर्जा दे दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इसके कारण क्या हुआ, जो ओबीसी थे उनके आरक्षण पर डाका डाला. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार ऐसे लोगों के हाथ में सरकार दे सकता है क्या? जो लोग ओबीसी के आरक्षण में डाका डालने की सोच रहे है वो लोग कान खोलकर सुन लें, न धर्म के आधार पर आरक्षण होने दूंगा और ना ही ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण पर डाका डालने दूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement