Advertisement

'कांग्रेस की लूट... जीवन के साथ भी मरने के बाद भी', पीएम मोदी ने MP-CG की रैली में उठाया विरासत कर का मुद्दा

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में कहा कि कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है. उसको देश के संविधान से नफरत है, भारत की पहचान से नफरत है. इसलिए कांग्रेस हर उस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिससे देश कमजोर हो, देश की साख कमजोर हो. उसके नेता समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं.

 पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@BJP4India) पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा और मध्य प्रदेश के सागर और बैतूल में बीजेपी की चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. सैम पित्रोदा द्वारा इनहेरिटेंस टैक्स की वकालत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. सरगुजा की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि पित्रोदा ने कांग्रेस के खतरनाक इरादों को उजागर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विरासत कर लगाकर लोगों को अपनी मेहनत की कमाई अपने बच्चों को देने से रोकना चाहती है और अपना खजाना भरना चाहती है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'शहजादे और शाही परिवार के सलाहकार (सैम पित्रोदा) ने कुछ समय पहले कहा था कि मध्यम वर्ग पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए. अब उनका कहना है कि कांग्रेस विरासत कर लगाएगी. यानी माता-पिता से मिली विरासत पर कर. आपने अपनी मेहनत से जो धन इकट्ठा किया है, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगा, बल्कि कांग्रेस के पंजे उसे आपसे छीन लेंगे. कांग्रेस का एक ही मंत्र है- लोगों को लूटना, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी.'

'विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई'

सागर की जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार आपने यहां से भाजपा को रिकॉर्ड वोटों से जिताया था. सागर ने फिर मन बना लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं. विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई.

Advertisement

पीएम ने कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है. कोरोना का संकट आया, हमने ये सुनिश्चित किया कि आपकी रसोई में कभी राशन की कमी न होने पाए. आज भी देश की करोड़ों रसोइयों में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का अनाज पकता है. मैं अपनी माताओं और बहनों को ये गारंटी देता हूं कि आपको अगले पांच वर्ष तक राशन की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस के समय में मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य की थी, आज वही एमपी भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.'

कांग्रेस ने बाबा साहेब और संविधान की पीठ में छुरा घोंपा: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देकर बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे. लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था. वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति-भांति के हथकंडे अपना रही है.'

Advertisement

सागर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है. इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है. मुस्लिमों की सभी जातियों को OBC कोटा में डाल ​दिया है. ऐसा करके OBC को मिलने वाले बहुत बड़े हक को छीनकर धर्म के आधार पर दे दिया. कांग्रेस यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है. OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है कांग्रेस, जिसने OBC से उनका हक छीन लिया है. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है.'

समाज को आपस में लड़ाने के नए-नए पैंतरे ला रही कांग्रेस: PM मोदी

पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के इनहेरिटेंस टैक्स वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वह इनहेरिटेंस टैक्स लेगी. मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो सं​पत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी. कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है. कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है. कांग्रेस पार्टी को देश के संविधान से नफरत है. इनको भारत की पहचान से नफरत है. इसलिए ये हर उस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर हो, देश की साख कमजोर हो. ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं.'

Advertisement

जयराम का दावा- मोदी सरकार ही इनहेरिटेंस टैक्स लाना चाहती थी 

बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के इनहेरिटेंस टैक्स वाले बयान से खुद को अलग कर लिया और इसे उनका निजी विचार बताया. चुनावी सभाओं में इस मुद्दे को पीएम मोदी द्वारा बार-बार उठाए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया. उन्होंने दावा किया कि यह मोदी सरकार ही थी जो इनहेरिटेंस टैक्स  लाना चाहती थी. जयराम रमेश ने कहा, 'तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह 2014 में विरासत कर लागू करना चाहते थे. 2017 में ऐसी खबरें सामने आईं कि मोदी सरकार इनहेरिटेंस टैक्स को दोबारा लागू करने जा रही है.'

चिदंबरम लेकर आए विरासत कर लगाने का भयानक आइडिया: BJP

जयराम रमेश ने आगे कहा, '2018 में, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पश्चिम देशों में अस्पतालों, विश्वविद्यालयों को संचालित करने में बड़ा योगदान निभाने के लिए इनहेरिटेंस टैक्स की प्रशंसा की. ऐसी समाचार रिपोर्टें सामने आईं कि मोदी सरकार केंद्रीय बजट 2019 में इनहेरिटेंस टैक्स पेश करेगी.' कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावों पर निशाना साधते हुए बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा, 'यह चिदंबरम ही थे, जिन्होंने 2012 में वित्त मंत्री रहते हुए विरासत कर लगाने का भयानक आइडिया प्रस्तावित किया था. सैम पित्रोदा, केवल कांग्रेस के तर्क को आगे बढ़ा रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं कि इसे लागू किया जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement