Advertisement

'अगली बार जब चुनाव और राजनीति की बात हो तो...', Exit Poll पर प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया

लगभग सभी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल मिलने और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में 361 से 401 सीटें मिलने की संभावना है.

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर. (Photo: India Today) राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर. (Photo: India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर राजनीतिक विश्लेषक (Political Analyst) प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में जनता से चुनावी मौसम के दौरान 'फर्जी पत्रकारों', 'बड़बोले राजनेताओं' और 'स्व-घोषित विशेषज्ञों' द्वारा 'बेकार की बातों' और विश्लेषण पर अपना समय बर्बाद नहीं करने की अपील की है. बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया समेत अधिकतर एग्टिज पोल में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की भारी बहुमत के साथ जीत की भविष्यवाणी की गई है.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने अपने X पोस्ट में लिखा, 'अगली बार जब चुनाव और राजनीति की बात हो, तो बेकार की बातों और बेकार के फर्जी पत्रकारों, बड़बोले राजनेताओं और सोशल मीडिया के स्वयंभू विशेषज्ञों के विश्लेषण पर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद न करें.' लगभग सभी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल मिलने और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में 361 से 401 सीटें मिलने की संभावना है.

India Today Axis My India Exit Poll 2024: अबकी बार NDA 400 पार... उत्तर में बम-बम, खुल गए दक्षिण के भी द्वार!

इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल में संभावना जतायी गई है कि विपक्ष के नेतृत्व वाला इंडिया गुट 131 से 166 सीटों तक सिमट सकता है. अब 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों में अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े सच होते हैं, तो बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. अन्य एग्जिट पोल्स- इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क, रिपब्लिक भारत-मैट्रिज और जन की बात- ने भी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का अनुमान लगाया है और उसके 365 सीटें जीतने की संभावना जताई है.

Advertisement

Exit Poll: 5 सबसे बड़े पलटीमार राज्य... जो INDIA ब्लॉक की उम्मीदों पर पानी फेर गए 

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में महत्वपूर्ण बढ़त बना रही है. वहीं ओडिशा और बंगाल में भारी उलटफेर का संकेत दिया गया है. इन दोनों राज्यों में भगवा पार्टी को क्रमशः नवीन पटनायक की बीजेडी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर बढ़त दी गई है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा इस बार 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा था कि पार्टी के लिए अपने सहयोगियों की मदद से भी 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल होगा. प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा को 370 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन वह 270 के आंकड़े से नीचे भी नहीं जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement