Advertisement

महाराष्ट्र पर बढ़ी हलचल, दिल्ली में अमित शाह से मिले राज ठाकरे, मुंबई में अजित पवार, शिंदे-फडणवीस की मुलाकातें

एक तरफ दिल्ली में राज ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग हुई. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के सांसदों और नेताओं के साथ बैठक की.

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे राज ठाकरे. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे राज ठाकरे.
सौरभ वक्तानिया/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

महाराष्ट्र की सियासी उठापटक मुंबई से लेकर दिल्ली तक जारी है. एक तरफ दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार दूसरे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके निवास पहुंचे. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने निवास पर पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.

Advertisement

सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे में सांसदों के साथ सीट बंटवारे और MNS के महायुति (बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन) में शामिल होने के बाद के समीकरणों पर चर्चा की. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 24 से 36 घंटों में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है.

INDIA ब्लॉक में राज ठाकरे का स्वागत: सुले

इस बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज ठाकरे अगर INDIA ब्लॉक में आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान मिलेगा. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे अगर दिल्ली गए हैं तो देखते हैं कि वह किसके साथ मुलाकात करते हैं. ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने का समय है.' उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन और महाविकास अघाड़ी सच्चाई के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.

Advertisement

पिछले महीने ही भिड़ चुके हैं राज-सुप्रिया सुले

पिछले महीने ही सुप्रिया सुले और राज ठाकरे शिवाजी और शरद पवार पर एक दूसरे के खिलाफ बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं. राज ठाकरे ने कहा था कि शरद पवार अपने भाषणों में कभी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते, क्योंकि उन्हें चिंता है कि ये नाम लेने से मुसलमानों के वोट हाथ से निकल जाएंगे. वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा था कि शरद पवार का नाम लिए बिना वह लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाते हैं.

14 पुराने चेहरे किए रिपीट, 6 नए उम्मीदवार

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें नितिन गडकरी समेत पंकजा मुंडे का नाम भी शामिल है. इसमें 6 नए चेहरे हैं, जबकि 14 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. 

BJP ने किस प्रत्याशी को किस सीट से उतारा

बीजेपी ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन जयराम गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला सीट से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल पर भरोसा जताया है.

Advertisement

बहन प्रीतम की जगह पंकजा को मिला टिकट

इसके अलावा जालना सीट से बीजेपी ने रावसाहेब दानवे, डिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल मोरेश्वर पाटिल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर मोहोल, अहमदनगर (अहिल्यानगर) से सुजय राधाकृष्ण पाटिल, लातूर से सुधाकर तुकाराम शृंगारे, माढ़ा से रणजीत सिन्हा, सांगली से संजय काका पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड से बहन प्रीतम मुंडे (मौजूदा सांसद) की जगह कैंडिडेट बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement