Advertisement

'कोई यूथ उतारा जाए...', बोलीं सांसद प्रतिभा सिंह, मंडी में लगभग पक्की हो गई है कंगना बनाम विक्रमादित्य की टक्कर!

प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य और कंगना दोनों ही युवा प्रत्याशी हैं. उनका भी मानना है कि यूथ को ही चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि युवा ही लोगों को प्रभावित कर सकेंगे. मैं फिलहाल सांसद हूं, लेकिन सभी का सुझाव है कि किसी यूथ को यहां से उतारा जाए.

Vikramaditya Singh And Kangana Ranaut (File Photo) Vikramaditya Singh And Kangana Ranaut (File Photo)
विकास शर्मा
  • मंडी,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट चर्चा में है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. चर्चा है कि कांग्रेस इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में उतार सकती है. इन कयासों को लेकर जब विक्रमादित्य की मां और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने इस सीट से यूथ को उतारने की बात कही.

Advertisement

प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य और कंगना दोनों ही युवा प्रत्याशी हैं. उनका भी मानना है कि यूथ को ही चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि युवा ही लोगों को प्रभावित कर सकेंगे. मैं फिलहाल सांसद हूं, लेकिन सभी का सुझाव है कि किसी यूथ को यहां से उतारा जाए. बता दें कि प्रतिभा सिंह ने 3 साल पहले मंडी में उपचुनाव जीता था. 2019 में यहां बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने चुनाव जीता, कांग्रेस के आश्रय शर्मा को करारी हार मिली थी. हालांकि, 2021 में शर्मा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी.

पूरे प्रदेश में काम करना चाहती हैं प्रतिभा सिंह

दरअसल, विक्रमादित्य सिंह के मंडी सीट से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी हैं. प्रतिभा ने अपने बेटे के मंडी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कहा,'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मैं पूरे राज्य में काम करना चाहती हूं. अगर मैं चुनाव लड़ती हूं तो मैं मंडी सीट तक ही सीमित रहूंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव था कि विक्रमादित्य एक युवा चेहरा और युवा नेता हैं और उनका युवाओं के साथ अच्छा जुड़ाव है, जिसे पार्टी आलाकमान ने स्वीकार कर लिया है और वे जल्द ही इस पर अपना निर्णय देंगे.'

Advertisement

सुक्खू सरकार में कैबिनेट मेंत्री हैं विक्रमादित्य

बता दें कि प्रतिभा के दिवंगत पति वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में 5 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वे मंडी सीट से सांसद भी रहे हैं. इस सीट पर वीरभद्र परिवार और कांग्रेस ने एक ठोस राजनीतिक जमीन बनाई है. वीरभद्र-प्रतिभा के बेटे विक्रमादित्य भी राजनीति में खासे सक्रिय हैं. विक्रमादित्य अभी विधायक हैं और सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement