Advertisement

'घर जाओ, टीवी पर देखना, माल पकड़ रहा है मोदी...', झारखंड रेड में नोटों के अंबार पर रैली में बोले PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मंत्री के PS के नौकर के घर नोटों का ढेर मिलने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ओडिशा के नबरंगपुर में अपनी रैली के दौरान जनता से कहा कि घर जाओ टीवी पर देखना, मोदी माल पकड़ रहा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नबरंगपुर,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के PS के नौकर के घर मिले नोटों के अंबार पर सियासत तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर में रैली के दौरान इस मुद्दे को उठाया है. झारखंड में कैश मिलने पर उन्होंने कहा,'मैं रुपया एक भेजूंगा तो भी खाने नहीं दूंगा. जो खाएगा वो जेल जाकर खाना खाएगा. जेल की रोटी चबाएगा. आज घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज यहां पड़ोस में (झारखंड) नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. मोदी माल पकड़ रहा है. वहां चोरी बंद की है. इनकी लूट बंद कर दी. अब मोदी को गाली देंगे कि नहीं. गाली खाकर मुझे काम करना चाहिए कि नहीं. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं.'

Advertisement

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त हुई है. सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गई है.

ये भी पढ़ें: मंत्री के PS के नौकर के घर मिले 30 करोड़, एक और अड्डे पर 3 करोड़... नोट गिनने की मशीनें मंगाई

पीएम मोदी ने ओडिशा में कहा,'नबरंगपुर से छत्तीसगढ़ की दूरी 50-60 किलोमीटर है. वहां, भाजपा सरकार 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदती है. जबकि यहां ओडिशा में केवल 2,100 रुपये में खरीदा जाता है.  ओडिशा बीजेपी ने घोषणा की है कि बीजेपी सरकार बनने के दूसरे ही दिन 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जाएगी.'

Advertisement

ये भी पढें: क्या है झारखंड कैशकांड की इनसाइड स्टोरी?

इससे पहले ओडिशा के बेरहमपुर में पीएम मोदी ने कहा,'कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था. वहां रामलला और अयोध्यावासियों के दर्शन किए. आज यहां महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आया हूं. आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. ओडिशा में इस बार 2 यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं. एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है.'

ये भी पढे़ं: 15 हजार की सैलरी, 10 हजार रिश्वत, घर में मिले 30 करोड़... झारखंड कैशकांड की Inside Story

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement