Advertisement

'यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है', गुजरात के आणंद में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,'कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया.'

PM Modi (File Photo) PM Modi (File Photo)
हेताली शाह/ब्रिजेश दोशी
  • आणंद,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा,'एक चायवाले ने दुनिया में देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया. आज स्थित यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही पाकिस्तान का बड़ा हव्वा था. लेकिन अब आतंक का टायर पंचर हो गया है. जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था, अब आटे के इंपोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है. जिसके हाथ में बम गोला था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है.'

घर में घुसकर मारते हैं

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी. डोजियर का मतलब है फाइल पर सारी जानकारियों इकट्ठा करके देते थे. लेकिन मोदी की मजबूत सरकार ने डोजियर-वोजियर पर टाइम खराब नहीं किया. हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं.'

कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'आज जब भारत में कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी यंत्र से ढूंढना मुश्किल हो गया है. लेकिन मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है. हम तो जानते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद ही है. पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है.

Advertisement

देश में दो संविधान खत्म किए

पीएम मोदी ने कहा,'जब कांग्रेस की सरकार थी तब 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर संविधान लागू नहीं होता था. मोदी के आने के पहले इस देश में दो संविधान चलते थे. दो झंडे और दो प्रधानमंत्री थे. ये संविधान माथे पर लेकर नाचने वाले शहजादों के परिवार ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था. धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. ये सरदार पटेल की भूमि से आए बेटे ने 370 को जमींदोज करके उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement