Advertisement

'दलाई लामा का नाम तक लेने से डरती थी कांग्रेस', जानें PM मोदी ने हिमाचल में क्यों कही ये बात

पीेएम मोदी ने शुक्रवार को मंडी सीट पर कंगना रनौत का प्रचार किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कंगना रनौत को जिताने की अपील की. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

PM Modi (File Photo) PM Modi (File Photo)
aajtak.in
  • मंडी,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले राजनीतिक पार्टियों की धुंआधार रैलियों का क्रम जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने मंडी में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,'इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार बहन कंगना को आप जिताएंगे तो वह आपकी आवाज बनेंगी. कंगना विकास के लिए खुद को खपा देंगी. कंगना हमारी बेटियों के लिए इन्स्परेशन हैं.' इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं और खूब आगे बढ़ने दें.'

Advertisement

दलाई लामा से अक्सर होती है बातचीत

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं. कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा का नाम लेने से भी डरती थी. मेरी तो दलाई लामा से अक्सर बात होती है. वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं. भारत, बुद्ध का देश है... और मोदी सरकार ने जोर-शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है.

5 चरणों में मिल गईं बहुमत से ज्यादा सीटें

उन्होंने आगे कहा,'आपके एक वोट ने हिंदू-सिख और बौद्ध सरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून बनवाया है. आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया है. पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इन 5 चरणों में बीजेपी-NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. अब इसमें हिमाचल की 4 सीटें जुड़ जाएंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा.'

Advertisement

खत्म हो गया 500 सालों का इंतजार

अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,'500 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है. ये इंतजार आपके वोट ने खत्म किया है. ये आपके वोट की ताकत है, जिसने 500 साल का इंतजार खत्म किया. आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. हिमाचल खुश हुआ है. देवी-देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं है. अगर आपके एक वोट ने मोदी की ताकत नहीं बढ़ाई होती तो कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनने देती. ये आपके एक वोट की ताकत है. आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की दीवार को गिरा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement