Advertisement

'शहजादे ने ऐलान किया है कि तीसरी बार BJP को चुना तो आग लग जाएगी', रुद्रपुर में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,'कांग्रेस के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
aajtak.in
  • रुद्रपुर,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और जनसभाओं का दौर जारी है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास की तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा,'बीते सालों में यहां (उत्तराखंड) से पलायन रुका है. वो दिन दूर नहीं, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे. इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी. साठ साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं.'

Advertisement

इस तरह बढ़ेंगे नौकरी के अवसर

अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'क्या आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. इसका मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी. लोगों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. गांव हो या शहर हो सभी जगह सुविधा बढ़ेगी. इसका बहुत बड़ा लाभ उत्तराखंड को भी होगा. मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी.'

उत्तराखंड के लोगों का स्वाभीमान बढ़ा

पीएम मोदी ने आगे कहा,'याद कीजिए मैंने कहा था यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा. मैंने यह गारंटी पूरी करके दिखाई. बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था, यह दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है. कमल पर पड़ने वाला हर वोट इस संकल्प को और सशक्त करेगा. मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के हर घर में सुविधा पहुंचाई है. लोगों का स्वाभीमान बढ़ा है. अब तीसरे टर्म में आपका यह बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है.'

Advertisement

इस तरह लोगों को मिलेगी फ्री बिजली

प्रधानमंत्री ने कहा,'मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले. बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है. इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों. वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रीजरेटर हो. एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो. उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है. ये तो फ्री मिलेगी. इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे आपकी कमाई होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement