Advertisement

'एक तरफ जांचा परखा-सेवक, दूसरी तरफ का अता-पता नहीं', हरियाणा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के भिवानी में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है. वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है. हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है.'

PM Narendra Modi PM Narendra Modi
aajtak.in
  • भिवानी,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

पीएम मोदी ने कहा,'ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है. लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे. एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है. वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है. हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है. सारी भारत-विरोधी ताकतें लगी रहती हैं. लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है. अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है. इसके लिए फिर एक बार मोदी सरकार जरूरी है. मैं अगर हरियाणा आऊं और पुरानी यादें ताजा न हों, ऐसा हो नहीं सकता. क्योंकि हरियाणा तो सालों तक एक प्रकार से मेरा घर ही बन गया था. मैं बड़े गर्व के साथ कहता हूं कि मुझे राजनीति की बहुत सारी शिक्षा हरियाणा और पंजाब से मिली है. कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है, इसलिए बुरी तरह बौखला रही है.'

'पांच साल में 5 पीएम, क्या ऐसे देश चलेगा'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,'INDI अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया. अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 5 साल, 5 पीएम!आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं.'

Advertisement

'हरियाणा में राम के बिना कोई काम नहीं होता'

पीएम मोदी ने कहा,'हरियाणा में राम-राम के बिना कोई काम नहीं होता. लेकिन कांग्रेस का बस चले तो ये हरियाणा में राम का नाम लेने वालों को ये गिरफ्तार कर लें. कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया. अब तो शहजादे के सलाहकार ने एक ओर बड़ा खुलासा किया है कि अब कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement