Advertisement

'लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया', दुमका में बोले PM मोदी

झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. सेना तक की जमीन को लूट लिया. अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.'

PM modi (File Photo) PM modi (File Photo)
aajtak.in
  • दुमका,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में रैली को संबोधित किया. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'झारखंड के नेताओं के पास जो पैसा मिल रहा है, वह शराब घोटाले, टेंडर घोटाले और खान-खनिज खनन घोटाले से आ रहा है. साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के खनन  घोटाले का पता लगा है.'

Advertisement

झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. सेना तक की जमीन को लूट लिया. अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी. जेएमएम वालों ने आपकी थाली का राशन लूट लिया है. इन्हें शर्म नहीं आती है जो इन्होंने हर घर जल योजना में भी घोटाला किया. सबको पता है, जेएमएम खुद लूट में शामिल है. लेकिन गरीब का अन्न-पानी मोदी किसी को नहीं छूने देगा.'

कांग्रेस ने किया योजनाओं का विरोध

पीएम मोदी ने आगे कहा,'चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, यह मोदी की गारंटी है. बीजेपी दलित, वंचित, आदिवासियों के लिए समर्पित है. हमने आदिवासी कल्याण के लिए चार गुने से ज्यादा बजट बढ़ाया. आदिवासी इलाकों में खनिज का पैसा आपके बच्चों पर खर्च हो हमने इसके लिए कानून बनाया है. हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाती है. लेकिन कांग्रेस वालों ने इन योजनाओं का विरोध किया है.'

Advertisement

आदिवासियों को निशाना कौन बना रहा

आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीतकरण. जब तक कांग्रेस सत्ता में रही नक्सलवाद पूरे में बढ़ता रहा. नक्सलवाद की आड़ में सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार जला है. आदिवासी बेटियां घुसपैठियों के निशाने पर आई हैं. 50-50 टुकड़े करके बेटियों की हत्या हो रही है. किसी आदिवासी बेटी को जिंदा जला दिया जाता है. आदिवासियों को कौन निशाना बना रहा है. लव जिहाद शब्द सबसे पहले झारखंड में ही आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement