Advertisement

प्रियंका चतुर्वेदी ने की CM शिंदे के बेटे पर अभद्र टिप्पणी, तो PM मोदी को लेकर बिगड़े संजय राउत के बोल

अंदाज फिल्मी और जुबान तू-ड़ाक वाली, चुनाव के वक्त नेताओं के दिल- दिमाग पर अक्सर ऐसे सियासी भूत कब्जा करते हैं जो उनसे इस तरह की भाषा और ऐसी तुलना करवा देता है. महाराष्ट्र में दो अलग अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुएउद्धव गुट के संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ ईसी तरह के विवादित बयान दे डाले.

संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

जैसे जैसे चुनाव आगे बढ रहा है वैसे वैसे नेताओं के तेवर और जुबान भी बदल रहे हैं. चुनावी सभाओं में फिल्मी डायल़ॉग और फिल्मी अंदाज का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन मर्यादाएं भी टूट रही हैं. महाराष्ट्र में  उद्धव गुट के संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ इसी तरह की मर्यादाएं लांघी हैं. 

दरअसल चुनाव के वक्त नेताओं के दिल- दिमाग पर अक्सर ऐसे सियासी भूत कब्जा करते हैं जो उनसे इस तरह की भाषा और ऐसी तुलना करवा देता है. महाराष्ट्र के अहमदनगर की चुनावी रैली में उद्धव गुट के संजय राउत के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ इसीलिए महाराष्ट्र का एक इतिहास है और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था, इतिहास देख लीजिए... इसीलिए वह (गुजरात की) मिट्टी औरंगजेब की है और उस मिट्टी के ये दो व्यापारी हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजय राउत ने फिर औरंगजेब से की पीएम मोदी की तुलना, दिया विवादित बयान

राउत का विवादित बयान

राउत यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ है, आप देखिए इतिहास, अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है जहां औरंगजेब का जन्म हुआ. गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ इसीलिए वह हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है.'

वहीं मुंबई में संजय राउत की ही पार्टी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी जब उत्तर पूर्व मुंबई की सीट से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार संजय दीना पाटील के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची तो विवादित बयान दे डाला. प्रियंका चतु्र्वेदी ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने के लिए उनके बेटे श्रीकांत शिंदे पर विवादित टिप्पणी कर डाली.  कल्याणी सीट से सांसद और शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यूपी की हालत गंभीर, वहीं रहें CM योगी...', महाराष्ट्र में चुनावी रैली को लेकर संजय राउत का बयान

प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप गद्दार

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'एक फ़िल्म आई थी जिसका नाम था दीवार .. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा था मेरा बाप चोर है .. उसी तरह सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप गद्दार है .. उद्धव ठाकरे की तबियत खराब थी .. उस वक़्त आपने गद्दारी का षड्यंत्र रचा. जो लोग पार्टी के साथ गद्दारी करते हों, अपने परिवार के साथ गद्दारी करते हों, उन्हें गद्दार नही कहेंगे तो क्या कहेंगे ?'

वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने प्रियंका चतुर्वेदी पर पलटवार करते हुए कहा, 'उद्धव गुट के लोग बदतमीज है .. गद्दारी तो उद्धव ने की थी लोगों के साथ और बाल ठाकरे के साथ .. आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखो कि मेरा बाप महा गद्दार है क्योंकि गद्दारी तो उनके पिता ने की थी बीजेपी से युती तोड़कर.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement