Advertisement

2026 में AAP असम में बनाएगी सरकार... सोनितपुर की रैली में बोले पंजाब CM भगवंत मान

असम में आम आदमी पार्टी ने दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने सोनितपुर में ऋषिराज कौण्डिन्य और डिब्रूगढ़ में मनोज धनोवर को उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोनितपुर की एक रैली में कहा कि 2026 तक आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी.

भगवंत मान भगवंत मान
aajtak.in
  • सोनितपुर,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी असम में 2026 का विधानसभा चुनाव जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी. पार्टी के सोनितपुर उम्मीदवार ऋषिराज कौण्डिन्य के लिए प्रचार करने पहुंचे मान ने कहा कि पंजाब और असम की संस्कृति में बहुत समानता है और दोनों की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "आप मेरे शब्दों को लिख लीजिए - आम आदमी पार्टी 2026 में अगले विधानसभा चुनाव के बाद असम में सरकार बनाएगी." उन्होंने कहा, "असम के लोगों से हमें बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है. यह वैसा ही है जैसा मुझे पंजाब में मिला था और यह संकेत है कि असम के राजनीतिक इतिहास में बदलाव जल्द आएगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: तिहाड़ में CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, 15 अप्रैल की तारीख तय

चाय बगान के श्रमिकों के लिए बनाएंगे कानून

पंजाब सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों के बजाय पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, ''असम में चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों की हालत बहुत खराब है और प्रति दिन काम के लिए उन्हें सिर्फ 250 रुपये मिलते हैं." भगवंत मान ने कहा, "हमें मौका दें और हम इसे बढ़ाकर 450 रुपये कर देंगे और इसके लिए एक कानून बनाएंगे.''

हिमंत सरमा के इरादे "भ्रष्ट" थे- मान

असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने आरोप लगाया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि राज्य में 8,000 स्कूल बंद हैं क्योंकि लोग अपने बच्चे के वहां नहीं भेजना चाहते हैं. भगवंत मान ने आरोप लगाया कि अगर हिमंत सरमा चाहते तो 20 साल पहले कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहते ही वह राज्य के स्कूलों और अस्पतालों को अपग्रेड कर सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं किया, क्योंकि उनके इरादे "भ्रष्ट" थे.

Advertisement

पंजाब सीएम मान ने दावा किया, ''उनकी पत्नी एक निजी स्कूल की मालिक हैं और इसलिए उन्हें सरकारी स्कूलों में सुधार और विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है.'' उन्होंने कहा, दिल्ली और पंजाब में आप सरकार के सत्ता में आने से पहले वहां के सरकारी स्कूल भी खराब स्थिति में थे. उन्होंने दावा किया, ''लेकिन, हमने उन्हें बंद करने के बजाय उन्हें इतना अच्छा बना दिया कि लोग अब अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: असम CM ने INC के घोषणापत्र को बताया पाकिस्तान के लिए फायदेमंद, कांग्रेस ने किया पलटवार

AAP ने असम में उतारे दो उम्मीदवार

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी बहुत काम किया है और अगर मौका मिला तो वह असम में भी ऐसा ही करेगी. इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी ने असम की दो लोकसभा सीटों सोनितपुर में ऋषिराज कौण्डिन्य और डिब्रूगढ़ में मनोज धनोवर को उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement