Advertisement

लोकसभा चुनाव: लुधियाना से पटियाला तक... पंजाब में BJP ने कांग्रेस के गढ़ में लगाई सेंध

खुद 370 और एनडीए को 400 पार के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी पंजाब में कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी कर रही है. लुधियाना से लेकर पटियाला तक में पार्टी पूर्व कांग्रेसी नेताओं पर दांव लगा रही है. जालंधर में AAP के दिग्गजों को पार्टी में शामिल कराकर बीजेपी ने सत्ता दल को कटघरे में खड़ा किया है.

परनीत कौर, रवनीत सिंह बिट्टू परनीत कौर, रवनीत सिंह बिट्टू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

पंजाब में जब बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन टूटा तो कांग्रेस के नेता तब हंस रहे थे. शायद वे इस बात से अनजान थे कि बीजेपी उन्हीं के गढ़ में सेंध लगाकर चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान कर देगी. राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस और आप के सिटिंग सांसदों पर दांव लगाया है.

बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में 370 और एनडीए को 400 पार की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि पार्टी की नजर उस एक-एक सीट पर है, जहां पार्टी अपने आपको कमजोर मान रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुरदासपुर और होशियारपुर दो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी का यहां और भी सीटें जीतने का टारगेट है.

Advertisement

लुधियाना में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के तीन बार के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पार्टी में शामिल किया है. यह जानते हुए कि बिट्टू के खिलाफ विरोधी लहर है बीजेपी ने उन्हें लुधियाना से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पार्टी की नजर 66 फीसदी हिंदू मतदाताओं पर है, जहां बीजेपी राम मंदिर निर्माण को भुनाने की कोशिश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: पंजाब: लोकसभा उम्मीदवारों की मुश्किलें, देनी होगी केस की जानकारी

पटियाला में पूर्व कांग्रेसी परनीत कौर

पटियाला लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस के उम्मीदवारों ने इस सीट पर 9 बार जीत दर्ज की है. वहीं अकाली दल ने तीन और आम आदमी पार्टी ने एक बार यह सीट जीती है. बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर (Preneet Kaur) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी को उम्मीद है कि इससे कांग्रेस का वोट पार्टी को ट्रांसफर होगा और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की आपसी लड़ाई का भी फायदा मिलेगा. 

Advertisement

परनीत कौर को बीजेपी के साथ मिलिभगत के आरोप में फरवरी 2023 में कांग्रेस ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. कांग्रेस ने इस सीट पर धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर यह सीट जीती थी.

यह भी पढ़ें: पंजाब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला, किसानों पर लगा आरोप

पटियाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र राजपुरा, नाभा, पटियाला ग्रामीण, डेराबासियो, सनौर, घनौर, पटियाला, समाना और शुतराणा शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि 2022 में इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में AAP ने जीत हासिल की थी. आप ने इस सीट पर पटियाला ग्रामीण से मौजूदा विधायक बलबीर सिंह को टिकट दिया है.

जालंधर सीट पर AAP के सुशील कुमार रिंकू

बीजेपी ने जालंधर में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद सुशील रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल को पार्टी में शामिल कराकर कथित ऑपरेशन लोटस को लेकर सत्तारूढ़ आप को कटघरे में खड़ा किया है. सुशील रिंकू को बीजेपी ने जालंधर सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अंगुराल ने 2022 में दावा किया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला, किसानों पर लगा आरोप

फरीदकोट में त्रिकोणीय मुकाबला

फरीदकोट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने यहां मशहूर पंजाबी गायक और उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा पार्टी सांसद हंस राज हंस को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने गायक और कमेडियन करमजीत अनमोल के खिलाफ मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस के ने मशहूर पंजाबी लोक गायक मोहम्मद सादिक को ही इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.

गुरदासपुर में बीजेपी ने बदला उम्मीदवार

गुरदासपुर सीट से सनी देओल की जगह पार्टी ने एक गैर-सेलिब्रिटी उम्मीदवार, तीन बार विधायक रहे दिनेश सिंह बब्बू को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में छह पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवार उतारे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement