Punjab Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Live Updates: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. I.N.D.I.A. ब्लॉक के सदस्य कांग्रेस और आम आदमी पार्टी राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी ने भी अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. चार बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू चुनावी मैदान में प्रमुख उम्मीदवार हैं.
भाजपा और शिरोमणि अकाली दल 1996 के बाद पहली बार पंजाब में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सुखबीर बादल के नेतृत्व वाली पार्टी अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों को लेकर 2020 में एनडीए से बाहर हो गई थी. कांग्रेस, AAP, शिअद और भाजपा के अलावा दो अन्य दलों- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. प्रमुख चेहरों में, भाजपा उम्मीदवार और चार बार की सांसद परनीत कौर पटियाला संसदीय क्षेत्र से फिर से चुनाव मैदान में हैं.
तीन बार की सांसद और शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल और पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू भाजपा के टिकट पर बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी और भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू जालंधर आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं. गुरदासपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और भाजपा उम्मीदवार दिनेश बब्बू चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना से भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब की सभी सीटों पर आखिरी यानी सातवें चरण में मतदान हुआ. राज्य की 13 सीटों पर कुल 55.86% मतदान हुआ. ये आंकड़ा शनिवार रात 8.45 बजे तक का है.
फिरोजपुर के कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राजेश धीमान ने कहा, 'हमारे सामने एक मामला आया है जहां बसपा उम्मीदवार सुरिंदर कंबोज ने अपना वोट डालते हुए एक वीडियो बनाया. उनके खिलाफ नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. हम सभी उम्मीदवारों से नियमों और कानून का पालन करने का आग्रह करते हैं... निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.'
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक राज्य में 37.80% वोटिंग दर्ज हुई है.
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अबोहर के गांव पंजकोसी में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह लोकतंत्र का पर्व है. पंजाब के लोग अपने वोट का महत्व समझते हैं. 2022 में पंजाब के लोगों से गलती हुई और राज्य में अगंभीर और गैर-जिम्मेदार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई. यहां के लोगों को एहसास है कि पंजाब की भलाई देश के साथ जुड़ी हुई है. देश में हमारे पास मोदी का कुशल नेतृत्व है और पंजाब में नशे की बुराई को खत्म करने के लिए एक सक्षम नेतृत्व की जरूरत है. आज पंजाब में गुंडागर्दी और डर का माहौल है.'
पंजाब के जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू और कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी से उनका मुकाबला है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी के साथ अमृतसर लोकसभा क्षेत्र के तहत मजीठिया गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. शिअद ने अनिल जोशी, भाजपा ने तरणजीत सिंह संधू, कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला और आप ने कुलदीप सिंह धालीवाल को मैदान में उतारा है.
बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल ने कहा, 'राज्य में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हालात ऐसे हैं कि लोग हम पर हंस रहे हैं. अगर कोई पंजाब को सही रास्ते पर ला सकता है, तो वह पीएम मोदी और अमित शाह हैं. गुजरात में जो उद्योग हैं, वह हमारा घरेलू मॉडल है, अगर हम इसे पंजाब में दोहरा सकते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा.'
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक राज्य में 23.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
अपना वोट डालने के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'आज मुकाबला राष्ट्रीय पार्टियों और पंजाब के लोगों की पार्टी के बीच है. इसलिए, लोगों की पार्टी जीत रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें.'
अपना वोट डालने के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बाहर जाएं और वोट करें. हमें उन ताकतों के खिलाफ लड़ना चाहिए जो लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत में लोकतंत्र मजबूत रहे. हमारा एजेंडा हमेशा एक ही रहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और प्रगति.'
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बादल गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. शिअद ने इस सीट से नरदेव सिंह बॉबी मान को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने गुरमीत सिंह सोढ़ी, कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया और आप ने जगदीप सिंह काका बराड़ को मैदान में उतारा है.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब में सुबह 9 बजे तक 9.64% मतदान दर्ज हुआ है. बता दें कि राज्य की सभी 13 संसदीय सीटों पर आज एक साथ मतदान हो रहा है.
पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मवीर गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. बीजेपी ने परनीत कौर को मैदान में उतारा है और बलबीर सिंह पटियाला से AAP के उम्मीदवार हैं. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, 'मतदाता हर पार्टी की नीतियों को देखकर पहले ही मन बना चुके हैं कि किसे वोट देना है.'
कांग्रेस सांसद और अमृतसर सीट से उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद कहा, 'मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें. मैं देश भर के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव का यह आखिरी चरण है, 4 जून को हमारी सरकार बनने जा रही है.'
अपना वोट डालने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'पंजाब के लोग जागरूक हैं और वे बड़ी संख्या में वोट करते हैं. हमें वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट करें और अच्छे प्रतिनिधियों को चुनें जो आपके लिए कर सकें.आज मैंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला...वीवीपैट (मतदान केंद्र पर) में कुछ समस्या थी और अधिकारियों ने इसे बदल दिया है.'
अपना वोट डालने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा, 'मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में वोट करें. हमें भी एक अच्छी सरकार चुनने में योगदान देना चाहिए जो हमारे लिए काम कर सके.'
भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के जालंधर में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए अपना वोट डाला. इस सीट पर आप के पवन कुमार टीनू, बीजेपी के शुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुकाबला है.
आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'आपका वोट आपका भविष्य तय करता है...हम लोगों से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि चाहे कितनी भी गर्मी हो, लोकतंत्र को मजबूत करने और लोकतंत्र को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोग आएं बाहर निकलें और अपना वोट डालें.' आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. सुभाष शर्मा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने विजय इंदर सिंगला को मैदान में उतारा है.
गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'मुझे मतदाताओं पर भरोसा है. वे पार्टियां नहीं देखते हैं, बल्कि इस आधार पर वोट करते हैं कि उनके लिए कौन काम करेगा, उनकी लड़ाई कौन लड़ेगा और संसद में पंजाब की आवाज कौन उठाएगा.'
गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. इस सीट पर कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा, बीजेपी के दिनेश सिंह और आप के अमनशेर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू ने मतदान के बाद कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया हो रही है. लोगों को आज मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए...मैं पूरे भारत के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, खासकर अमृतसर में. अमृतसर के विकास के लिए...यहां अधिक मतदान होना चाहिए. आप अमृतसर की स्थिति जानते हैं.'
बठिंडा में मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भारी संख्या में वोट डालने आ रहे हैं. बता दें कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. तीन बार की सांसद और शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल और पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू भाजपा के टिकट पर बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने मतदान करने से पहले शहर के एक गुरुद्वारे में माथा टेका. चन्नी के सामने जालंधर में भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू हैं, जो चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने 2019 में जालंधर से AAP उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने पवन कुमार टीनू को जालंधर से टिकट दिया है.
पूर्व राजनयिक और अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने अमृतसर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला, AAP के कुलदीप सिंह धालीवाल और शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी से है.
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहा है. पूर्व राजनयिक और भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू अमृतसर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला इस सीट को बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
अपने सभी 13 उम्मीदवारों में से, AAP ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को मैदान में उतारा है- कुलदीप सिंह धालीवाल (अमृतसर), लालजीत सिंह भुल्लर (खडूर साहिब), गुरुमीत सिंह खुड्डियां (बठिंडा), गुरुमीत सिंह मीत हेयर (संगरूर) और बलबीर सिंह (पटियाला).
कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैरा संगरूर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि AAP के करमजीत सिंह अनमोल और भाजपा के हंस राज हंस फरीदकोट सीट से मैदान में हैं. शिअद (अमृतसर) प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान संगरूर से चुनाव लड़ रहे हैं और सरबजीत सिंह खालसा, जो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक बेअंत सिंह के बेटे हैं, फरीदकोट आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
इस बार पंजाब में 26 महिलाओं सहित कुल 328 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि चंडीगढ़ में दो महिलाओं सहित 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में, पंजाब में कांग्रेस ने 13 सीटों में से 8 सीटें हासिल की थीं. तब सहयोगी के रूप में लड़ते हुए अकाली दल और भाजपा ने दो-दो सीटें जीती थीं. तब AAP को सिर्फ संगरूर सीट मिली थी.
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 5,694 मतदान केंद्रों की पहचान क्रिटिकल के रूप में की गई है. सभी 13 लोकसभा सीटों पर केंद्रीय बलों सहित लगभग 70,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में मतदान के लिए 1.20 लाख मतदान कर्मचारी तैनात किये गये हैं.
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है. AAP, कांग्रेस, शिअद, भाजपा, बसपा और शिअद (अमृतसर) पंजाब के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, चंडीगढ़ में कांग्रेस और AAP ने गठबंधन किया है. यहां से मनीष तिवारी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने संजय टंडन को मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'आज भारत का महापर्व है...नागरिकों का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा...मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें.' उन्होंने पंजाब की जनता से ऐसी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट डालने की अपील की जो संसद में उनकी आवाज मजबूती से उठा सके.
पीएम मोदी ने सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले X पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.'
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लखनौर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखायी.