Advertisement

'राजनीति में इतनी नफरत ठीक नहीं', पूर्णिया में तेजस्वी यादव के दिए बयान पर पप्पू यादव का पलटवार

पूर्णिया में तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर पप्पू यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में इतनी नफरत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनमें हिम्मत है तो पहले गोपालगंज और पाटलिपुत्र सीट जीतकर दिखाएं.

तेजस्वी के बयान पर पप्पू यादव का पलटवार तेजस्वी के बयान पर पप्पू यादव का पलटवार
अनिकेत कुमार
  • पूर्णिया,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

पूर्णिया सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिए गए बयान पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में इतनी नफरत करना ठीक नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने घर गोपालगंज और पाटलिपुत्र जीतकर दिखाएं, पूर्णिया के पीछे क्यों पड़े हैं.  

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गोपालगंज और पाटलिपुत्र सीट को छोड़कर पूर्णिया में महाभारत कर रहे हैं. पाटलिपुत्र तीन बार हार गए, वहां क्यों नही जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाभारत के बाद दूसरा युद्ध पूर्णिया में ही हो रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि हमको हराने के लिए जदयू के 42 विधायक कैम्प कर रहे हैं.  

Advertisement

राहुल गांधी पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनका और कांग्रेस का समर्थन मेरे साथ है. तेजस्वी यादव की हैसियत है तो निकलवा दें हमको कांग्रेस से, कहें राहुल गांधी जी से कि लेटर जारी करें. हैसियत है तो राहुल जी और प्रियंका जी को पूर्णिया बुलाकर प्रचार करा लें. राहुल जी और प्रियंका जी से मुझे बहुत स्नेह मिलता है मेरे नस-नस में कांग्रेस है.  

'हार मान ली, हताशा में अब सच्चाई बोल रहे', पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी

सीएम-पीएम बनने की इच्छा सबकी होती है: पप्पू यादव 

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पप्पू यादव की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है तो इस पर उन्होंने कहा कि सीएम और पीएम बनने की इच्छा सबकी होती है. उन्होंने कहा कि हमने लालू जी से कहा था कि हम आरजेडी के टिकट पर ही पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ लेंगे तो फिर भी उन्होंने टिकट नहीं दिया.  

Advertisement

पूर्णिया में क्या बोले थे तेजस्वी? 

पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए. 

पूर्णिया में ये क्या कह गए तेजस्वी यादव... या तो बीमा भारती को चुनो, या फिर NDA को जिता दो

पूर्णिया में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला 

बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ठोकी है तो वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement