
पूर्णिया सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिए गए बयान पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में इतनी नफरत करना ठीक नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने घर गोपालगंज और पाटलिपुत्र जीतकर दिखाएं, पूर्णिया के पीछे क्यों पड़े हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गोपालगंज और पाटलिपुत्र सीट को छोड़कर पूर्णिया में महाभारत कर रहे हैं. पाटलिपुत्र तीन बार हार गए, वहां क्यों नही जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाभारत के बाद दूसरा युद्ध पूर्णिया में ही हो रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि हमको हराने के लिए जदयू के 42 विधायक कैम्प कर रहे हैं.
राहुल गांधी पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनका और कांग्रेस का समर्थन मेरे साथ है. तेजस्वी यादव की हैसियत है तो निकलवा दें हमको कांग्रेस से, कहें राहुल गांधी जी से कि लेटर जारी करें. हैसियत है तो राहुल जी और प्रियंका जी को पूर्णिया बुलाकर प्रचार करा लें. राहुल जी और प्रियंका जी से मुझे बहुत स्नेह मिलता है मेरे नस-नस में कांग्रेस है.
सीएम-पीएम बनने की इच्छा सबकी होती है: पप्पू यादव
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पप्पू यादव की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है तो इस पर उन्होंने कहा कि सीएम और पीएम बनने की इच्छा सबकी होती है. उन्होंने कहा कि हमने लालू जी से कहा था कि हम आरजेडी के टिकट पर ही पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ लेंगे तो फिर भी उन्होंने टिकट नहीं दिया.
पूर्णिया में क्या बोले थे तेजस्वी?
पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए.
पूर्णिया में ये क्या कह गए तेजस्वी यादव... या तो बीमा भारती को चुनो, या फिर NDA को जिता दो
पूर्णिया में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ठोकी है तो वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.