7:54 PM (9 महीने पहले)
Purvi Champaran सीट पर मतगणना के 11 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 11 घंटे बीत चुके हैं, Purvi Champaran लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP कैंडिडेट Radha Mohan Singh सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, VSIP उम्मीदवार Rajesh Kumar दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 79860 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.